जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध परिस्थिती में मौत- देखें वीडियो
समर्थकों के साथ टप्पल में बच्ची के परिवार के पास जा रही थी साध्वी
जानकारी के अनुसार रविवार को साध्वी प्राची अपने काफिले के साथ ग्रेटर नोएडा के रास्ते टप्पल में बच्ची के परिजनों से मिलने जा रही थी। वह दोपहर में जेवर टोल पर पहुंची ही थी। इसी दौरान पुलिस अधिकारियों ने उनका काफिला रोक दिया। प्राची के जाने का प्रयास करने पर उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में तनाव को देखते हुए, टप्पल से कई किलोमीटर पहले ही पुलिस ने साध्वी का काफिला रोक कर उन्हें हिरासत में ले लिया। उनसे इसकी पूछताछ भी की गई। इस दौरान साध्वी प्राची ने हिरासत में लिए जाने की वाइस रिकॉर्डिंग से मीडिया को जानकारी दी।
Video: शादी कराने के नाम पर युवक ने हड़पे रुपये तो मां- बेटे ने ऐसे सिखाया सबक, वीडियो हुआ वायरल
देश भर में कैंडल मार्च के साथ सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे लोग
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ स्थित टप्पल में दो साल की बच्ची के साथ बर्बरता पर पूरे देश में उबाल है। सोशल मीडिया हो या सियासी दल सभी जगह से एक सुर में यही आवाज आ रही है कि गुनाहगारों को कड़ी सजा मिले। संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची के गायब होने के चार दिन बाद दो जून को उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में कूड़े के ढेर में मिला था। जिसके बाद लोग पुलिस पर इसे गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते हुए, जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे है। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जगह जगह कैंडल मार्च कर रहे है।