अचानक गांव में फैली ऐसी बीमारी तीन लोगों की हुई मौत, ग्रामीणों में फैली दहशत
घर के बाहर गाड़ी से ही उतरते समय बदमाशों ने मार दी गोली
मित्रा सोसायटी स्थित लोक कलाकार रागिनी गायिका सुषमा का ये ही मकान है। वह रात के समय बुलंदशहर से अपने ग्रेटर नोएडा स्थित घर पहुंची थी। जहां बाइक सवार बदमाशों ने सुषमा को गोली मार दी और आरोपी फरार हो गये। 19 अगस्त को सुषमा पर बुलंदशहर में एक कार्यक्रम में गई थीं। वहीं पर उन पर जानलेवा हमला हुआ था। सुषमा ने उस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एक अक्टूबर को सुषमा पुलिस से अपने उसी मामले की प्रगति जानने बुलंदशहर गई थी। मृतक सुषमा के भाई का आरोप है कि बुलंदशहर पुलिस की लापरवाही ने ही उसकी बहन की जान ले ली। अगर पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई करती तो उसकी हत्या नहीं होती।
3 लोगों के हत्यारोपी पर पुलिस ने घोषित किया 50 हजार का इनाम, पुलिस खेतों में तीन दिन से कर रही तलाश
तेजी से नाम कमा रही थी सुषमा
प्रख्यात रागिनी गायक ब्रह्मपाल सिंह नागर ने इस मामले में नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सुषमा तेजी से रागिनी के क्षेत्र में अपना नाम कमा रही थी। वह बार-बार पुलिस से कार्रवाई करने और सुरक्षा देने की गुहार लगाने के बावजूद पुलिस ने गोर नहीं किया। बीते कुछ महीनों के दौरान यूपी और हरियाणा में रागिनी गायिकाओं की हत्या के बाबत ब्रह्मपाल नागर ने कहा कि तरक्की से जलने वालों की कमी नहीं होती है।