“पोषण और आजीविका के लिए डेयरी” विषय थीम बता दें कि इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 सम्मेलन वैश्विक और भारतीय डेयरी हितधारकों का एक समूह है, जिसमें उद्योग जगत के नेता, एक्सपर्ट, किसान और नीति योजनाकार शामिल होंगे। वहीं समिट की थीम “पोषण और आजीविका के लिए डेयरी” के विषय पर आधारित होगी। इसके जरिए छोटे और सीमांत डेयरी किसानों, विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। इसलिए भारतीय डेयरी उद्योग इस मायने में अद्वितीय है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित होकर प्रदेश सरकार ने डेयरी क्षेत्र की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं। जिसके परिणामस्वरूप पिछले आठ वर्षों में दूध उत्पादन में 44 % से अधिक की वृद्धि हुई है।
48 साल बाद कार्यक्रम का आयोजन आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में पूरे 48 साल बाद हो रहा है। इससे पहले सन् 1974 में भारत ने इंटरनेशनल डेयरी कांग्रेस की मेजबानी की थी। यह आयोजन दुनिया भर के डेयरी उद्योगों, विशेषज्ञों, किसानों और नीति निर्माण करने वाले लोगों से जुड़ा है। यहां भविष्य की रणनीति औऱ योजनाओं पर बातचीत के जरिए कई बेहतर हल निकलने की संभावना है। इस आय़ोजन में भारत के 700.800 किसान भी शामिल होने वाले हैं।