दो पक्षों में छोटी सी बात को लेकर इतना बढ़ा विवाद कि चल गये लाठी-डंडे- देखें वीडियो
घर से माता के जागरण जाने के लिए निकला था युवक
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के हरिनगर आश्रम के अजय कुमार ने शुक्रवार देर शाम दादरी जाने के लिए ऑटो लिया। वह अपने मामा सूरज के घर माता के जागरण में जा रहा था। दादरी पहुंचकर वह ऑटो से उतरकर जाने लगा, तो चालक ने किराये के 5 रुपये मांगे। इस पर अजय ने पहले गाली दी और फिर ड्राइवर को पीट दिया। पीडि़त ने शोर मचाया तो नजदीक ही चेकिंग कर रही पुलिस की टीम ने आरोपित अजय कुमार को दबोच लिया। जब पुलिस वालों के कहने पर भी जब आरोपी ने किराया नहीं दिया तो अजय को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीएम कोर्ट ने भेजा जेल
अजय की गिरफ्तारी के बाद उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां एसडीएम ने किराया न देने और फिर ऑटो चालक के साथ मारपीट करने को लेकर आरोपी अजय को जेल भेज दिया। अब अजय को पांच रुपये का किराया न देने के चलते जेल की हवा खानी पड़ रही है।