scriptवेब सीरीज देखकर शख्स ने फ्लैट में किया ये काम, 100 दिन में कमा डाले 12 लाख रुपए, जानें क्या है पूरा मामला | Noida man got arrested in uttar pradesh for cultivating ganja in flat police arrested the accused | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

वेब सीरीज देखकर शख्स ने फ्लैट में किया ये काम, 100 दिन में कमा डाले 12 लाख रुपए, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने वेब सीरीज देखकर कुछ ऐसा किया जिसे सुनने के बाद लोगों के होश उड़ गए। युवक ने सिर्फ 100 दिनों में 12 लाख रुपए की कमाई कर ली। जानिए क्या है पूरा मामला।

ग्रेटर नोएडाNov 13, 2024 / 02:58 pm

Swati Tiwari

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने फ्लैट को खेत में बदल दिया। युवक ने वेब सीरीज में देखकर गांजा की खेती करने सीखी। इसके बाद युवक ने विदेश से गांजे के बीज मंगाए। इसके बाद उसने अपने फ्लैट के गमले में गांजा उगाना शुरू कर दिया। इस बात की खबर किसी को कानों कान नहीं लगी। इस कारोबार को चलाने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया और डार्क वेब के जरिए ही उसने गांजा की सप्लाई की। 

फ्लैट को बनाया नर्सरी

आरोपी का नाम राहुल बताया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है। ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी का है। पुलिस के मुताबिक इस फ्लैट में नशे की तस्करी की खबर नारकोटिक्स सेल को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने भी इस खबर की तस्दीक की जिसमें यह खबर बिल्कुल सच निकली। खबर की पुष्टि होते ही पुलिस फ्लैट पर पहुंच गई और 50 गमलों के साथ उन्होंने आरोपी को भी दबोच लिया। पुलिस ने फ्लैट के सभी कमरों में गमलों के छोटे छोटे ब्लॉक बनाए गए थे और इन सभी ब्लॉक में गांजे के पौधे रोपे गए थे। इस नजारे को देख वहां मौजूद सारे लोग हैरान रह गए। उसने अपने फ्लैट को नर्सरी बना रखा था। 
यह भी देखें: मुरादाबाद में गन्ने के खेत में मिला बच्चा, नीले पड़ गए थे हाथ पैर, रोने की आवाज सुन रुके लोग

100 दिन में कमाए 12 लाख रुपए

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि डार्क वेब के जरिए वह ऑन-डिमांड गांजा बेचता था। गांजे के एक पौधे की खेती में करीब छह-सात हजार रुपये का खर्च आता है लेकिन उससे 30 से लेकर 40 ग्राम तक ओजी निकलता है, जिसकी बाजार में कीमत 60 से लेकर 80 हजार तक होती है, यानी एक पौधा उगाने में जहां सात हजार की लागत आई। वहीं 60 से 80 हजार का मुनाफा तस्कर को होता है। आरोपी ने बताया ओटीटी वेब सीरीज और फिल्मों को देखकर गांजे की खेती से प्रभावित हुआ था। और ऐसा करके उसने 20 पौधों से 12 लाख रुपये की कमाई कर ली थी। 

Hindi News / Greater Noida / वेब सीरीज देखकर शख्स ने फ्लैट में किया ये काम, 100 दिन में कमा डाले 12 लाख रुपए, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो