ये भी पढ़ें:
अब घरों में कुत्ता-बिल्ली पालने से पहले करना होगा ये काम, नगर निगम लागू करने जा रहा नए नियम नाम बदलने के पीछे ये वजह औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अधिकारियों से कहा था कि राज्य द्वारा संचालित बसें उपलब्ध कराना और सेक्टर के नाम बदलना ग्रेटर नोएडा निवासियों की मुख्य मांगों में शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि ग्रेटर नोएडा के कुछ सेक्टर के नाम कोविड-19 के स्वरूपों डेल्टा एवं ओमिक्रॉन से मिलते-जुलते हैं। जिसे देखते हुए मंत्री ने ग्रेटर नोएडा में कई सेक्टरों के नाम बदले जाने के निर्देश दिए हैं।
चलाई जाएंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें गौरतलब है कि पिछले साल नोएडा के निवासियों के लिए गाजियाबाद, कौशांबी और मुरादनगर समेत आधा दर्जन से ज्यादा रूट्स पर ई-बसों के संचालन की बात कही गई थी। इसी सिलसिले में ग्रेटर नोएडा रोड पर एक डिपो और चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। यह बस सेवा गाजियाबाद से नोएडा के बीच चलेगी। इसके बाद नोएडा से गाजियाबाद के रूट पर मेट्रो रेल के साथ ही ई-बसों से सफर करने का विकल्प भी खुल जाएगा। वहीं चार्जिंग स्टेशन बनाने की लागत करीब 14 करोड़ रुपये होगी।
ये भी पढ़ें:
PM Kisan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलगा 11वीं किस्त का लाभ, कहीं आप भी लिस्ट में तो नहीं शामिल? 22 हजार वर्गमीटर एरिया में होगा तैयार गौरतलब है कि ई-बसों के लिए ग्रेटर नोएडा रोड पर अकबरपुर-बहरामपुर में बस डिपो बनाया जा रहा है। यह करीब 22 हजार वर्गमीटर एरिया में तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए 14 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। डिपो की चारों ओर से बाउंड़ीवॉल, वर्कशॉप, ड्रावइर और कंडक्टर के लिए रेस्ट रूम और ऑफिस बनाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही इसी परिसर में चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जा रहा है। इसके लिए बिजली विभाग डिपो तक अलग से बिजली की लाइन खींच रहा है। जिस रफ्तार से डिपो का काम चल रहा है।