उल्लेखनीय है कि दिवाली की रात सूरजपुर स्थित एक मोबाइल शोरूम से लाखों रुपये के मोबाइल और कैश चोरी हो गया था। अगली सुबह जब शोरूम मालिक इमरान दुकान पर पहुंचा था तो वह जीवन भर की सारी पूंजी चोरी होने की बात कहते हुए फूट-फूटकर रोने लगा था। चोरी के मामले का खुलासा होने के बाद इमरान ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने दो हफ्ते बाद मामले का खुलासा करते हुए मेवात के बदमाश राशिद, इरफान, सोहेल, शाबिर और हकमुद्दीन को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम इलामारन ने बताया कि देर रात सूचना के आधार पर पुलिस ने 130 मीटर रोड से इन पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने 131 मोबाइल फोन बेच दिए हैं। बेचे गए फोन को बरामद करने की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें-
योगी की पुलिस कुछ भी कर सकती है, चोरी के आरोपी युवक को पीट-पीट कर मार डाला फिर शिकायत करने वाले पर ही दर्ज किया हत्या का मुकदमा एडिशनल डीसीपी क्राइम ने बताया पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए सभी आरोपित शातिर चोर हैं। पुलिस की छानबीन से पता चला है कि इनमें से कई आरोपी पूर्व में भी लूट और चोरी की घटना कर चुके हैं। एक बदमाश हकीमुद्दीन मथुरा से लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा था, जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वहीं, पुलिस अन्य बदमाशों के द्वारा पूर्व में की गई घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। पकड़े गए बदमाशों का एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।