उधर, नोएडा के एक समाजसेवी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिस पर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी छूट गई और उसे तीन दिन से खाना नहीं मिल रहा था। जिसके बाद उसने धमकी भरा ट्वीट किया था।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि धमकी भरा ट्वीट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की गई है। जिसमें उसकी पहचान मूल रूप से कुशीनगर के निवासी राकेश जयसवाल के रूप में हुई है। उसने पूछताछ में बताया कि वह लॉकडाउन में फंस गया था और उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। आरोप है कि सरकार ने न तो उसे घर भेजने का कोई प्रबंध किया और न ही राशन की व्यवस्था की गई। उसे तीन दिन से भोजन भी नहीं मिल पाया था। इससे वह परेशान था और उसने मुख्यमंत्री को धमकी दे दी थी।