scriptLockdown में फंसे युवक को नहीं मिला खाना, ट्वीट कर सीएम योगी को दी गोली मारने की धमकी | man stuck in lockdown give threat on twitter to kill cm yogi | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Lockdown में फंसे युवक को नहीं मिला खाना, ट्वीट कर सीएम योगी को दी गोली मारने की धमकी

Highlights:
-नोएडा के एक समाजसेवी ने इसकी शिकायत पुलिस से की
-ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
-साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

ग्रेटर नोएडाMay 26, 2020 / 01:33 pm

Rahul Chauhan

ग्रेटर नोएडा। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके चलते लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। उधर, प्रवासी मजदूरों के लिए सरकारों द्वारा ट्रेन व बस भी चलाई गई हैं। इसके साथ ही लोग लगातार सोशल मीडिया व ट्विटर के जरिए सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार भी लगा रहे हैं। इस सबके बीच एस सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने लॉकडाउन में खाना नहीं मिलने पर गुस्से में 17 मई को ट्वीट कर सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दे डाली। आरोपी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

कोरोना जंग के बीच एंबुलेंसकर्मियों के पास आ रही ऐसी कॉल, बोले- जरूरत होने पर ही करें फोन

उधर, नोएडा के एक समाजसेवी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिस पर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी छूट गई और उसे तीन दिन से खाना नहीं मिल रहा था। जिसके बाद उसने धमकी भरा ट्वीट किया था।
यह भी पढ़ें

BBA छात्र की फार्म हाउस में गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि धमकी भरा ट्वीट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की गई है। जिसमें उसकी पहचान मूल रूप से कुशीनगर के निवासी राकेश जयसवाल के रूप में हुई है। उसने पूछताछ में बताया कि वह लॉकडाउन में फंस गया था और उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। आरोप है कि सरकार ने न तो उसे घर भेजने का कोई प्रबंध किया और न ही राशन की व्यवस्था की गई। उसे तीन दिन से भोजन भी नहीं मिल पाया था। इससे वह परेशान था और उसने मुख्यमंत्री को धमकी दे दी थी।

Hindi News / Greater Noida / Lockdown में फंसे युवक को नहीं मिला खाना, ट्वीट कर सीएम योगी को दी गोली मारने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो