जानकारी के अनुसार, मूलरूप से मध्यप्रदेश के सतना निवासी सुरेंद्र घनशनि ग्रेनो वेस्ट स्थित इको विलेज सोसायटी में रहते थे। सुरेंद्र कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर थे। जुलाई 2019 में उनकी नौकरी छूट गई थी। तब से वह यहां फ्लैट में अकेले रहते थे। साथ ही नौकरी की तलाश में जुटे थे, लेकिन महीनों बाद नौकरी न मिलने के चलते सुरेंद्र मानसिक तनाव में थे। जिसके चलते उसने अपने फ्लैट में खुद को बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, बरामद की लाखों रुपये की रकम
फ्लैट से बदबू आने पर लगा पता
सोसायटी के लोगों को सुरेंद्र की मौत का पता उनके फ्लैट से बदबू आने पर लगा। लोगों ने बदबू आने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर देखा तो सुरेंद्र का शव पंखे पर झुलता मिला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।