scriptELECTION LIVE: पहले चरण का मतदान शुरू, दुल्हन की तरह सजे इन बूथों पर महिला पहुंची मतदान करने | lok sabha election 2019 pink polling booths gb nagar lok sabha seat | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ELECTION LIVE: पहले चरण का मतदान शुरू, दुल्हन की तरह सजे इन बूथों पर महिला पहुंची मतदान करने

महिलाओं के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग ने शुरू की पहल
मतदान केंद्र पर महिला कर्मचारी की गई तैनात

ग्रेटर नोएडाApr 11, 2019 / 08:11 am

virendra sharma

lok sabha

ELECTION LIVE: पहले चरण का मतदान शुरू, दुल्हन की तरह सजे इन बूथों पर महिला पहुंची मतदान करने

ग्रेटर नोएडा. पिंक ऑटो, पिंक टॉयलेट, पिंक किताब के बाद अब महिलाओं के लिए पिंक बूथ का चलन भी शुरू हो गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले में इस बार चुनाव आयोग की पहल के बाद तीन पिंक मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। पिंक मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला कर्मचारी ही तैनात की
गई हैं। पिंक मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी से लेकर, अन्य कर्मचारी भी महिलाएं हैं।
यह भी पढ़ें

BIG NEWS: महागठबंधन में तय हुआ प्रधानमंत्री का चेहरा!, मायावती ने किया ऐलान

इन पिंक बूथों को दुल्हन की तरह फूलों से सजाया गया है। वहीं गेट से लेकर बूथ के अंदर तक रेड कारपेट को मतदाताओं के लिए बिछाया गया है। जगह-जगह फूल मालाओं के साथ बैलून और मतदान के स्लोगन लिखे बैनर लगाए गए हैं। दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। जिससे उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी मॉडर्न बूथों पर स्वच्छता का भी ध्यान रखा गया है। इस तरह के तीन पिंक बूथ नोएडा में बाल भारती स्कूल, जेवर में प्राथमिक पाठशाला टाउन एरिया और दादरी में वैदिक कन्या पाठशाला में चुनाव आयोग के निर्देश पर पिंक सखी मतदान के लिए बूथ बनाए गए है। अधिकारियों का कहना है कि मतदान दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ लोग त्यौहार के रुप में मनाएं।
यह भी पढ़ें

VIDEO: रोड शो में युवक के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा ने ली सेल्फी और फिर बोलीं—दिल्ली आकर मिलना

जिले के कुछ मतदान केंद्रों पर युगांडा और यूरोप के प्रतिनिधि निरीक्षण करने के लिए पहुंचेंगे। आयोग को विश्वास हैं कि इस प्रयोग से महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में सफलता मिलेगी। पिंक बूथ को महिला सशक्तिकरण से जोड़कर देखा जा रहा है।

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
लिंक जो करने हैं इस्तेमाल

Hindi News / Greater Noida / ELECTION LIVE: पहले चरण का मतदान शुरू, दुल्हन की तरह सजे इन बूथों पर महिला पहुंची मतदान करने

ट्रेंडिंग वीडियो