script‘कीर्ति’ने रचा कीर्तिमानः मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018’ के फाइनल में बनाई जगह | Kirti Narang reach in Final of HautMonde Mrs India Worlwide 2018 | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

‘कीर्ति’ने रचा कीर्तिमानः मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018’ के फाइनल में बनाई जगह

22 सितंबर 2018 को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा ग्रैंड फिनाले
 
 

ग्रेटर नोएडाJun 30, 2018 / 03:28 pm

Iftekhar

HautMonde Mrs India Worlwide 2018

‘कीर्ति’ने रचा कीर्तिमानः मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018’ के फाइनल में बनाई जगह

ग्रेयर नोएडा. जैसा नाम, वैसा ही कर दिखाया काम। यानी ग्रेटर नोएडा की कीर्ति ने नया कीर्तिमान रच दिया है। कहते है कि ‘अगर किसी चीज को दिल से चाहा जाए तो पूरी दुनिया उसे मिलवाने की कोशिश करती है’। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, ग्रेटर नोएडा की रहने वाली कीर्ति मिश्रा कीर्ति मिश्रा नारंग ने। कीर्ति ने दुनियाभर की हजारों सुंदरियों को पछाड़ कर ‘हॉटमॉन्ड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018’ के फाइनल में जगह बना ली है।

यूपी के इस जिले में 5 महीने में ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बाद 3834 बदमाश गिरफ्तार, 199 ने किया सरेंडर

कीर्ति ने यह कीर्तिमान देश-विदेश से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई हजारों सुंदरियों को कॉन्टेस्ट में हराकर हासिल किया है। गौरतलब है कि इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए मार्च-अप्रैल में देश के अलग-अलग शहरों जैसे कि दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, जयपुर के अलावा कई देशों जैसे सिंगापुर, लंदन और ओमान में ऑडिशन हुए थे। इस दौरान इन ऑडिशंस में दुनियाभर के हजारों महिलाओं का चुनाव हुआ, जिनके बीच यह प्रतियोगिता हुई। इस कॉन्टेस्ट में इंट्रोडक्शन, टैलंट और कैटवॉक शामिल था। इस दौरान इन सभी कॉन्टेस्ट में ग्रेयर नोएडा की कीर्ति ने सभी कॉन्टेस्टेंट को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

30 जून से ठप हो जाएगी दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम की ‘लाइफ लाइन’, वजह जानकर फूंल जाएंगे हाथ-पांव

बताया जाता है कि अब इस कॉन्टेस्ट के आगे के कुछ राउंड ग्रीस में होंगे और 22 सितंबर 2018 को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ग्रैंड फिनाले होगा। इस ग्रैंड फिनाले में जीतने वाली कॉन्टेस्टेंट को ‘हॉटमॉन्ड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018’ से सम्मानित किया जाएगा।

 

 

HautMonde Mrs India Worlwide 2018
निजी जिंदगी की बात करें तो कीर्ति की शादी अब से 13 साल हुए थे। उनके दो बच्चे भी हैं। फाइनल राउंड में पहुंचने के बाद कीर्ति ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अगर वह इस पेजेंट को जीतती हैं तो वह इस मंच के जरिए महिलाओं और समाज के वंचित तबके की आवाज उठाएंगी।’
यह भी पढ़ें
गौकशी के आरोप में पीट-पीटकर मारे गए कासिम की मौत पर डीजीपी के बयान से मची खलबली


आपको बता दें कि हॉटमॉन्ड के चेयरमैन भारत के. भ्रमर ने हॉटमॉन्ड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइ शुरू किया था। फाइनल राउंड तक पहुंचने के बाद हेयर स्टाइलिस्ट सिल्वी रॉजर्स, न्यूट्रिशनिस्ट रुचिका सोधी, करियोग्राफर लीज़ा वर्मा, स्किन केयर एक्सपर्ट डॉ. आजाद आगे के राउंड्स के लिए प्रतियोगियों को ग्रूमिंग टिप्स देंगे।

Hindi News / Greater Noida / ‘कीर्ति’ने रचा कीर्तिमानः मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018’ के फाइनल में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो