Karva Chauth 2018 Gift For Wife: करवा चौथ पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट, सरप्राइज गिफ्ट से पत्नी हो जाएगी खुश
ऐसा करने पर नहीं मिलेगा फल karva chauth के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर दिन में कथा पढ़ती है। रात के समय चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं। चांद निकलने पर अर्घ्य चढ़ाकर पति का चेहरा देखा जाता है। चांद के दर्शन और उपवास खोलने से पहले कुछ चीजें हैं जिनका खास ध्यान रखा जाना चाहिए। अगर कोई इसका ध्यान नहीं रखता है तो चंद्रमा नाराज हो जाते हैं। इससे वत्र रखने वाली महिलाओं को पूजा का फल नहीं मिलता। इस दिन सास व अन्य किसी बुजुर्ग का खासतौर पर अपमान नहीं करना चाहिए। साथ ही बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद का भी महत्व होता है।27 अक्टूबर 2018, शनिवार- चंद्रोदय रात 8 बजे .