scriptWeather Update: IMD ने जारी किया डबल अलर्ट, अगले 3 घंटे में 18 जिलों में भीषण बारिश, 80 की रफ्तार से चलेगी हवाएं | Imd weather changed in 3 hour monsoon rain alert | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Weather Update: IMD ने जारी किया डबल अलर्ट, अगले 3 घंटे में 18 जिलों में भीषण बारिश, 80 की रफ्तार से चलेगी हवाएं

Weather Update: आईएमडी ने 5 अगस्त तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। पूर्वांचल, मंध्यांचल कुछ हिस्सों में 2-5 अगस्त तक, पश्चिमी में 4 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

ग्रेटर नोएडाAug 02, 2023 / 09:32 pm

Anand Shukla

Imd weather changed in 3 hour monsoon rain alert and warning of thunder and lightning

यूपी में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

weather update उत्तर प्रदेश में पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। बुधवार को लखनऊ समेत आसपास इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। आज 2 अगस्त को प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही बिजली गिरने की संभावना जताई है।
आईएमडी के वैज्ञानिक दानिश के अनुसार अगले 2 दिनों में कई जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 24 घंटों में, पूर्वांचल के जिलों और अन्य जिलों में भारी बरसात होगी। इस दौरान लोगों को घर में रहने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 9 जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई है। फिलहाल 7 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। वहीं मौसम विभाग ने अगस्त और फिर सितंबर महीने में सामान्य बारिश के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें

मानसून हुआ मेहरबान, 7 दिनों तक होगी भीषण बारिश, 25 जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात होने की चेतावनी


पूरे हफ्ते का हाल
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य के अनेक जगहों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं। 1 या 2 जगहों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय गिरने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी यूपी के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश, पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। दक्षिण भाग जहां तापमान में 3-4 डिसे गिरावट की संभावना को छोड़कर अधिकतम तापमान में अगले 5 दिन तक कोई बड़ा बदलाव नहीं है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी भी बदलाव नहीं।

इन जिलों में भारी बारिश के आसार
बुधवार को बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, संतकबीरनगर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र में भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में छिटपुट बारिश
इसी तरह कन्‍नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ में हल्की बारिश हो सकती है।
मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना
संत रविदास नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना है।

Hindi News / Greater Noida / Weather Update: IMD ने जारी किया डबल अलर्ट, अगले 3 घंटे में 18 जिलों में भीषण बारिश, 80 की रफ्तार से चलेगी हवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो