scriptVideo: पिता मां के साथ अकेले में करता था ऐसा काम, देखने के लिए बेटे ने चुपके से लगाया कैमरा तो खुला राज | husband beating wife cctv camera catch son complaint against father | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Video: पिता मां के साथ अकेले में करता था ऐसा काम, देखने के लिए बेटे ने चुपके से लगाया कैमरा तो खुला राज

पुलिस ने बेटे की शिकायत पर पिता काे गिरफ्तार कर भेजा जेल
काराेबार बंद हाेने के बाद मानसिक रूप से परेशान है पिता

ग्रेटर नोएडाMay 29, 2019 / 05:10 pm

Nitin Sharma

news

Video: पिता मां के साथ अकेले में करता था ऐसा काम, देखने के लिए बेटे ने चुपके से लगाया कैमरा तो खुला राज

ग्रेटर नोएडा। कारोबार बंद होने के बाद मानसिक रूप से परेशान होकर पिता ने घर में ऐसी हरकत शुरू कर दी। इसका मां के द्वारा विरोध करने पर पिता हैवानियत को पकडऩे के लिए बेटे ने चुपके से सीसीटीवी कैमरा लगा दिया। इसमें पिता की मां के साथ की गई, ऐसी हैवानियत कैद हुई कि बेटे ने देखते ही पिता के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज देख कोतवाली सूरजपुर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें – प्रेम प्रसंग में फैक्ट्री के अंदर युवक की हत्या के बाद पुलिस ने किया खुलासा, दाे आराेपी गिरफ्तार – देखें वीडियो

इस काम का विरोध करती थी पत्नी

जानकारी के अनुसार ईकोटेक टू स्थित उद्योग विहार कॉलोनी में रामचंद्र अपने परिवार के साथ रहते है। वह कारोबार करते थे, लेकिन कुछ समय पहले ही उनका कारोबार बाद हो गया। इससे रामचंद्र मानसिक रूप से परेशान होकर काला जादू करने लगे। इसका उनकी पत्नी विरोध करती थी। जिसके चलते रामचंद्र ने पत्नी की पिटाई करनी शुरू कर दी। इसकी शिकायत कॉलोनी के लोग अक्सर उसके बेटे से करते थे, लेकिन बेटे को इस पर विश्वास नहीं हुआ। कुछ दिन पहले शक होने पर बेटे ने पिता की हरकत पता लगने के लिए चुपके से घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया। जिसमें पिता द्वारा मां की निर्मम तरीके से पिटाई की घटना कैद हो गई। पिता रामचंद्र ने मां की पिटाई में हैवानियत पार कर दी। पिता की हैवानियत कैद हो गई। इस पिटाई के दौरान युवक की मां के सिर में गहनी चोट आई है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

यह भी पढ़ें – हथियारों के बल पर बदमाशों ने फाइनेंसर से की लाखों रुपये की लूट, तलाश में जुटी पुलिस- देखें वीडियो

पुलिस ने बेटे की शिकायत में इन धाराओं में दर्ज किया केस

बेटे पवन की शिकायत पर पुलिस ने पिता के खिलाफ हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज किया। पवन ने बताया कि उनके पिता वर्ष 2002 तक कारोबार करते थे। कारोबार बंद होने पर वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगे। वह काला जादू आदि की बात करते हैं। उनकी मां इसका विरोध करती है। इसी बात को लेकर पिता ने उनकी मां पर हमला किया। पुलिस का कहना है की प्रारम्भिक जांच के काला जादू की बात सामने नहीं आई है। पीडि़त की शिकायत पर रामचंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Greater Noida / Video: पिता मां के साथ अकेले में करता था ऐसा काम, देखने के लिए बेटे ने चुपके से लगाया कैमरा तो खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो