scriptHome Guard Scam: होमगार्ड ऑफिस में आग से जले अहम दस्तावेज तो 24 घंटे में 5 लोगों को स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार | home guard salary scam in police arrested 5 accused in greater noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Home Guard Scam: होमगार्ड ऑफिस में आग से जले अहम दस्तावेज तो 24 घंटे में 5 लोगों को स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार

Highlights

होमगार्ड वेतन घोटाले में दोषी मिलने के डर से जलाये गये अहम दस्तावेज
आग लगाने में संदिग्ध भूमिका मिलने पर होमगार्ड कमान्डेंट समेत पांच गिरफ्तार
24 घंटे में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडाNov 20, 2019 / 05:42 pm

Nitin Sharma

home_gaurd2.jpg

ग्रेटर नोएडा। होमगार्ड वेतन घोटाले में पकड़े जाने के डर से सोमवार रात सूरजपुर स्थिम (HomeGuard Office) होमगार्ड कार्यालय में आग लगने के बाद बुधवार को मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को जांच से संबंधित साक्ष्यों को प्लान तरीके से जलाकर मिटाने के आरोपों में जेल भेजा गया है। इनमें दो ऑफिसर रेंक के अधिकारी शामिल है। 24 घंटे के अंदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया। उधर मामले में फॉरेंसिक टीम जांच के बाद पूरे मामले का तेजी से खुलासा किया गया।

2 महीनों का आया इतना बिजली बिल कि शख्स को मांगनी पड़ रही किडनी बेचने की अनुमति

साक्ष्यों को मिटाने के लिए लगाई गई थी आग

दरअसल करोड़ों रुपये के होमगार्ड वेतन घोटाले में कमेटी जांच ही कर रही थी। टीम को सूरजपुर स्थित होमगार्ड कार्यालय से अहम दस्तावेज कलेक्ट करने थे। इससे पहले ही सोमवार रात जांच से जुड़े मस्टर रोल में आग लगा दी गई। इसकी जानकारी मंगलवार सुबह कार्यालय में साफ-सफाई करने पहुंचे स्वीपर ने दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। उधर एसएसपी के आदेश पर तत्काल रूप से जांच कर मुकदमा दर्ज कर फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट लेकर छानबीन की।

Big News: इस स्टूडेंट को परीक्षा दिलाने के लिए तैनात किये गये 11 टीचर और दो पुलिस कर्मी

ऑफिसर रैंक के दो अधिकारियों समेत 5 गिरफ्तार

वही 24 घंटे बाद ही पुलिस टीम ने तत्कालीन ऑफिसर कमांडेंट होमगार्ड राज नारायण चौरसिया, एडीसी सतीश समेत प्लाटून कमांडर शैलेन्द्र, मोंटू और सतवीर की गिरफ़्तारी कर ली। इसके साथ ही जांच शुरू कर दी है। इस मामले में विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी गिरफ्तार हो सकते हैं।

बिना अनुमति के देश से बाहर नहीं जा सकेगा यह Bollywood फिल्म निर्माता, जानिए क्यों

ऐसे खुला होमगार्ड वेतन घोटाला

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में यह घोटाला होमगार्ड द्वारा एसएसपी को फर्जीवाड़े की शिकायत पर जांच के बाद सामने आया है। दरअसल जुलाई माह में होमगार्ड ने एसएसपी को फर्जीवाड़े की शिकायत दी थी। इसकी जांच एसएसपी ने होमगार्डो के डयूटी का फर्जी मस्टररोल तैयार कर भुगतान की शिकायत पर एसपी सिटी विनीत जायसवाल को सौंपी थी। इसमें शुरुआत (Muster Roll) मस्टररोल में गड़बडिय़ां मिली थी। इसके साथ ही 50 प्रतिशत से ज्यादा फर्जी ड्यूटी पकड़ी गई। जिसमें सात लाख से अधिक फर्जी भुगतान पकड़ा गया। साथ ही एसएसपी ने इस मामले की शिकायत शासन स्तर पर की थी। इसी के बाद 13 नवंबर को मामले में सूरजपुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस फर्जीवाड़े की जांच के लिए शासन स्तर से एक कमेटी गठित की गई थी। अब पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद कमेटी टीम अन्य की संलिप्ता का पता लगाने में जुटी है।

Hindi News / Greater Noida / Home Guard Scam: होमगार्ड ऑफिस में आग से जले अहम दस्तावेज तो 24 घंटे में 5 लोगों को स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो