रात को गिरीं दो इमारतें मंगलवार रात को बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में छह और चार मंजिला इंमारत भरभरा कर गिर गई। मिंटू और शिखा ने इस घटना की जानकारी पुलिस को 100 नंबर पर दी थी। उनका कहना है कि घटना रात करीब 9 बजे की है। उस समय वे घर पर मौजूद थे। उन्हें बहुत तेज आवाज आई। लगा जैसे भूकंप आ गया हो। वे घर से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि दो बिल्डिंग गिर गई हैं।
देखें वीडियो: Greater Noida building collapse: पहली प्राथमिकता घायलों और जीवित बचे लोगों को बचाने की है-महेश शर्मा
एक इमारत में रह रहे थे 18 परिवार वहीं, आरोप है कि बचाव दल को वहां पहुंचने में करीब दो घंटे लग गए। मौके पर मौजूद प्रवीन श्रीवास्तव का कहना है कि एक इमारत निर्माणाधीन थी, जबकि दूसरी में 18 परिवार रह रहे थे। यहां की रोड सही नहीं है। 100-100 गज की जगह पर पांच-पांच बिल्डिंग बना रखी है बिल्डरों ने। बिना अनुमति के सारा खेल चल रहा है। यहां का रास्ता भी नहीं सही है। दो घंटे तक कोई बचाव दल नहीं पुहंचा। सबाके लोकेशन भी समझानी पड़ रही है। रिषभ गोयल दो इमारतें गिरी हैं। छह मंजिला इमारत में 18 परिवार रह रहे थे जबकि एक निर्माणाधीन थी।