रिसेप्शन पार्टी में शिरकत कर लौट रहे थे घर
ये सभी लोग गाजियाबाद में विवाह समारोह में भाग लेने के बाद वैगनार कार से अपने गांव बडपुरा लौट रहे थे। कार में दस लोग सवार थे। जिसमें सात बच्चे, दो महिला आैर गाड़ी चला रहा मनवीर शामिल था। देर रात सभी कार से डेयरी मच्छा गांव के पास ही पहुंचे थे। इसी दौरान कार एनएच 91 पर बने फ़ौजी के ढाबा पर खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। कार मे सवार मानवीर, उसकी पत्नी आठ वर्षीय नीतू ,निशा, बारह वर्षीय अर्जुन और छह वर्षीय खुशी कि मौके पर मौत हो गई। जबकि संजू, चार वर्षीय प्रशांत, पांच वर्षीय कशिश, दो वर्षीय दीपांशु और 14 वर्षीय अंजली गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने घायलों को कराया भर्ती, ट्रक चालक फरार
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलो को गाजियाबाद के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां तीन लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुर्इ है। घटना के बाद ट्रक ड्राईवर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर मामले कि जांच शुरू कर दी है। वहीं गांव वालों की माने तो यह हादसा गांव के मोड़ पर सड़क किनारे खुले ढ़ाबों की वजह से हुआ है। यहां चालक रोड़ पर ही ट्रक खड़ा कर आराम करने में लग जाते है आैर पीछे से आ रही गाड़ियां इसका शिकार बनती है।