scriptGreater Noida : फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी का ये शहर, पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश पस्त | Greater Noida Police arrested two crooks of Bawaria gang after encounter | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Greater Noida : फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी का ये शहर, पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश पस्त

ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में कुख्यात बावरिया गिरोह और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गोली मारकर दबोचा गया है। जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य रात के समय घरों में घुसकर डकैती की वारदात करते हैं और विरोध होने पर हत्या भी कर देते हैं।

ग्रेटर नोएडाSep 29, 2022 / 11:45 am

lokesh verma

greater-noida-police-arrested-two-crooks-of-bawaria-gang-after-encounter_1.jpg
ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे कुख्यात बावरिया गिरोह के बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली मारकर पस्त कर दिया। जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे हैं। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास तलाश रही है।
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि कोतवाली जेवर पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोरपुर गांव की पुलिया के पास ग्राम मुकीमपुर को जाने वाली नहर पटरी पर स्थित आम के बाग में कुछ बदमाश डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपने आपको घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि उनके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल सुबोध और रेशू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़े – हादसे में घायल बच्चे को देख फूट-फूटकर रोईं कमिश्नर रोशन जैकब

रात को घरों में घुसकर डकैती डालते थे आरोपी

डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दोनों बदमाश कुख्यात बावरिया गिरोह के सदस्य हैं, जो रात के समय हथियारों के बल पर मकानों में घुसकर लूटपाट करते हैं और विरोध करने पर हत्या तक कर देते हैं। गिरफ्तार सुबोध के ऊपर 20 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि रेशू पर चार मुकदमे दर्ज हैं।

Hindi News / Greater Noida / Greater Noida : फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी का ये शहर, पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश पस्त

ट्रेंडिंग वीडियो