एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि कोतवाली जेवर पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोरपुर गांव की पुलिया के पास ग्राम मुकीमपुर को जाने वाली नहर पटरी पर स्थित आम के बाग में कुछ बदमाश डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपने आपको घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि उनके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल सुबोध और रेशू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़े –
हादसे में घायल बच्चे को देख फूट-फूटकर रोईं कमिश्नर रोशन जैकब रात को घरों में घुसकर डकैती डालते थे आरोपी डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दोनों बदमाश कुख्यात बावरिया गिरोह के सदस्य हैं, जो रात के समय हथियारों के बल पर मकानों में घुसकर लूटपाट करते हैं और विरोध करने पर हत्या तक कर देते हैं। गिरफ्तार सुबोध के ऊपर 20 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि रेशू पर चार मुकदमे दर्ज हैं।