एसपी ग्रेटर नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए विकास, शाहरुख, सूजन, राज खान और फारुख शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिनको थाना ईकोटेक की पुलिस ने रात के समय चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। सभी जिले के बाहर से आकर नोएडा में लूटपाट का गैंग चल चला रहे थे। फिलहाल थाना ईकोटेक की पुलिस इन अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही है। वहीं गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस की कई टीम लगी हुई हैं।
एसपी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा की पुलिस ने राहगीरों से नगदी मोबाइल आभूषण लूटने वाले चार बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने रवि, बाबू, वसीम और सलमान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो बाइक लूटे हुए जेवरात और सोने की चेन, मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये बदमाश घरों में भी चोरी की वारदात के साथ-साथ सड़क पर चलने वाले राहगीरों को भी निशाना बनाते थे। पुलिस इनसे पूछताछ के बाद 8 घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है यह गिरोह राहगीरों को निशाना बनाता था।