प्रदर्शनी में पहुंचकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहले से ही दुनिया में ऊर्जा राज्य के नाम से अपनी पहचान बना चुका है और लगभग 27 हजार मेगावाट की छमता वाले राज्य में लगभग 10,500 मेगावॉट पनबिजली योजना के माध्यम से बना रहा है और हिमाचल प्रदेश जो 8 हजार मेगावाट के प्रोजेक्ट हैं उनसे आग्रह किया गया है कि वे जल्द से जल्द आकर अपना प्रोजेक्ट पूरा करें। उन्होंने कहा की सोलर एनर्जी की भी बहुत बड़ी संभावना है। जिसके चलते स्वेति वैली में 1 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी की आवश्यकता है। हिमाचल प्रदेश में पॉलसी को सरल किया गया है ताकि हिमाचल में आकर लोग इन्वेस्ट कर सकें।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 8000 मेगावाट के प्रोजेक्ट जिन लोगों को अलॉटेड है उनसे कहा गया है कि वह जल्द से जल्द आए और कार्य शुरू करें। साथ ही जैसे भारत प्रधानमंत्री ने कहा है कि अब सोलर ऊर्जा की तरफ बढ़ने की जरूरत है ताकि सोलर व हाईडल दोनों क्षेत्रो में अच्छा काम करेगा उसके साथ हिमाचल में जो पॉलसी को सरल किया गया है ताकि हिमाचल में आकर इन्वेस्ट कर सके।