scriptआरोप: ‘Gautam Gambhir और Nishant Sharma से मिलवाने के बहाने Cricketer ने Rape कर बनाया MMS’ | girl put allegations on ranji cricketer of rape and mms | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

आरोप: ‘Gautam Gambhir और Nishant Sharma से मिलवाने के बहाने Cricketer ने Rape कर बनाया MMS’

Highlights:
-रेप कर MMS बनाने वाले Cricketer की एक वर्ष बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
-पीड़िता का आरोप, 8 दिन थाने में रखकर बनाया था केस वापसी का दबाव
-मुंबई से Greater Noida के बिसरख थाने में ट्रांसफर हुआ केस

ग्रेटर नोएडाJun 21, 2020 / 11:05 am

Rahul Chauhan

ग्रेटर नोएडा। भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और निशांत शर्मा (Nishant Sharma) से मिलवाने के बहाने युवती से रेप कर एमएमएस (rape and mms) बनाने का मामला सामने आया है। जिसमें युवती ने दिल्ली के एक रणजी खिलाड़ी (Ranji cricketer) पर रेप समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं। दरअसल, मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है। मूलरूप से आगरा की रहने वाली युवती मुंबई के मीरा रोड क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है।
यह भी पढ़ें

कोरोना की रिपोर्ट आई निगेटिव तो वार्ड में ही थिरकने लगे मरीज, देखकर आप भी कह उठेंगे ‘वाह’

युवती द्वारा थाने में दी की तहरीर के अनुसार मामला एक वर्ष पुराना है। वह खुद को क्रिकेटर गौतम गंभीर और निशांत शर्मा की फैन बताती है। आरोप है कि उसकी दिल्ली के एक रणजी क्रिकेट खिलाड़ी के साथ नेटवर्किंग साइट पर दोस्ती हुई। उसने गौतम गंभीर और निशांत शर्मा से मिलाने के बहाने दिल्ली बुलाया और ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ रेप कर एमएमएस बना लिया। आरोप है कि वीडियो का डर दिखाकर उससे कई बार रेप किया गया। जिसकी शिकायत उसने मुंबई के एक थाने में कराई।
यह केस 18 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने में ट्रांसफर किया गया। आरोप है कि बिसरख पुलिस ने उसे जांच के लिए बुलाकर करीब 8 दिनों तक थाने में रखा और केस वापस लेने के लिए उसे प्रताड़ित किया। आरोप है कि आरोपित की एक महिला दोस्त व अन्य साथी उसे लगातार फोन कर धमकी दे रहे हैं। वहीं करीब एक वर्ष होने के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसके बाद पीड़िता द्वारा ट्विट कर मदद की गुहार लगाई गई है।
यह भी पढ़ें

नींद की झपकी आने से तेज रफ्तार जीप पलटकर नीचे गिरी, 1 की मौत, दो बच्चों समेत 3 घायल

उधर, इस मामले में जब डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला से बात की गई तो उन्होने बताया कि एक केस मुंबई के थाने से बिसरख थाने में आया है। पीड़िता द्वारा थाने में रखकर प्रताड़ित किए जाने के आरोप जो लगाए गए हैं, वह बिल्कुल गलत हैं। पीड़िता ने एक क्रिकेटर और उसकी एक महिला साथी समेत तीन लोगों को आरोपित बनाया है। पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। जांच के बाद तो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Greater Noida / आरोप: ‘Gautam Gambhir और Nishant Sharma से मिलवाने के बहाने Cricketer ने Rape कर बनाया MMS’

ट्रेंडिंग वीडियो