पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देने के बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोप है कि आरोपियों के द्वारा एक नेता के माध्यम से उन पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। जिसके चलते पीड़ित परिवार के साथ कुछ लोग एकत्र होकर दादरी कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
वहीं इस मामले में डीसीपी महिला अपराघ वृन्दा शुक्ला का कहना है कि एक मामला संज्ञान में आया है। जिसमें सातवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप की बात कही गई है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।