जानकारी के अनुसार, गीता पंडित का भतीजा बुधवार को करीब 9 बजे घर के बाहर बैठा हुआ था। आरोप है कि उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उसके पास पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया है। शोर सुनकर आस-पास के अन्य लोग भी इक्टठा हो गए। वहीं, गीता पंडित भी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि उसी दौरान आरोपियों ने लाइसेंसी पिस्टल सेे गोली चला दी। इस दौरान तीन गोलियां चलाई गई। बताया गया है कि गोली चलने से गीता पंडित और उनका भतीजा बाल-बाल बच गई।
इस घटना में गीता पंडित का गनर भी बाल-बाल बच गया। 100 नंबर पर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गीता पंडित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ फायरिंग करने का मामले दर्ज किया गया है।