scriptकिसानों का पैरामाउंट गोल्ड फॉरेस्ट सोसायटी के बाहर फिर हल्ला बोल, भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात | Farmers protest outside Paramount Gold Forest Society police force deployed | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

किसानों का पैरामाउंट गोल्ड फॉरेस्ट सोसायटी के बाहर फिर हल्ला बोल, भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात

भारतीय किसान यूनियन (बलराज) ने धरना- प्रदर्शन शुरू करने से पहले पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था और यह चेतावनी दी थी कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो धरना शुरू हो जाएगा।

ग्रेटर नोएडाAug 30, 2024 / 09:19 pm

Anand Shukla

Farmers protest outside Paramount Gold Forest Society police force deployed
Farmers Protest: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पैरामाउंट गोल्ड फॉरेस्ट सोसायटी के बाहर शुक्रवार को बड़ी संख्या में एक बार फिर किसान पहुंच गए। इससे पहले 23 अगस्त को किसानों ने सोसायटी के लोगों के समर्थन में गेट के बाहर 12 सूत्री मांगों के साथ धरना-प्रदर्शन किया था। उसके बाद से सोसायटी के गेट के बाहर लगातार धरना चल रहा है।
भारतीय किसान यूनियन (बलराज) ने धरना- प्रदर्शन शुरू करने से पहले पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था और यह चेतावनी दी थी कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो धरना शुरू हो जाएगा। प्रदर्शन में किसानों की बड़ी संख्या को देखते हुए सोसायटी के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी।

किसानों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में पैरामाउंट गोल्ड फॉरेस्ट सोसायटी पर किसानों ने जमकर हल्ला बोला। रेजिडेंट के साथ किसान धरने पर बैठ गए और 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वे बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोगों ने सोसायटी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और सोसायटी की मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है।

सोसायटी के लोगों को समर्थन दिया भारतीय किसान यूनियन (बलराज)

सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित इस सोसायटी के गेट पर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) और सोसायटी के निवासियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सोसायटी के निवासी सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं के साथ रजिस्ट्री की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनका समर्थन भारतीय किसान यूनियन (बलराज) ने किया।

किसानों ने आंदोलन की दी चेतावनी

भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि बिल्डर सोसायटी के लोगों को सता रहा है। सोसायटी की सुरक्षा बदहाल है। आए दिन लोगों पर हमले होते हैं। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी लोगों की रजिस्ट्री नहीं हुई है। मोटा मेंटेनेंस चार्ज देने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
अगर बिल्डर सोसायटी के लोगों की मांगों को पूरा नहीं करता है, तो किसान यूनियन उसके खिलाफ और बड़ा आंदोलन करेंगे। जब तक सोसायटी के लोगों की मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।

Hindi News / Greater Noida / किसानों का पैरामाउंट गोल्ड फॉरेस्ट सोसायटी के बाहर फिर हल्ला बोल, भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो