ग्रेटर नोएडा। पुलिस इन दिनों मादक द्रव्यों के तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना ईकोटेक-1 पुलिस एक सूचना पर शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस का मुर्शदपुर के जंगल में शराब तस्करों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस कार से तस्करी के लिए ले जय जा रही 18 पेटी शराब बरामद की है।
ग्रेटर नोएडा ज़ोन-3 के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ईकोटेक-1 थाना पुलिस को रात में सूचना मिली कि गांवों में शराब तस्करी करने वाला गिरोह मुर्शदपुर के पास आने वाला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक होंडा सिटी कार सवार तस्करों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक तस्कर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गया। घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि फरार तस्कर की तलाश की जा रही है।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया की घायल तस्कर की पहचान ब्रह्मपुरी मेरठ निवासी दीपक के रूप में हुई है।आरोपी दादरी कोतवाली से भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी इमलिया, बरसात, लुकसर आदि गांव में शराब तस्करी करने जा रहे थे। आरोपी के कब्जे से तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस होंडा सिटी कार से तस्करी के लिए ले जाई जा रही 18 पेटी शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत 65 हजार रुपये बताई गई है।
Hindi News / Greater Noida / पुलिस के साथ शराब तस्करों की मुठभेड़, एक को लगी गोली, 18 पेटी शराब और तमंचा बरामद