scriptयूपी के इन दो जिलों में खास रोड सेफ्टी सिस्टम के लिए अधिकारियों ने की मीटिंग, देखें वीडियो | dgp op singh and transport sacheev meeting with officials | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

यूपी के इन दो जिलों में खास रोड सेफ्टी सिस्टम के लिए अधिकारियों ने की मीटिंग, देखें वीडियो

कलेक्ट्रेट सभागार में डीजीपी और प्रमुख सचिव परिवहन ने अफसरों के साथ बैठक की
इस दौरान रोड सेफ्टी के दृष्टि से मॉडल के रूप में विकसित करने पर विचार किया गया

ग्रेटर नोएडाMay 01, 2019 / 02:20 pm

Rahul Chauhan

meeting

यूपी के इन दो जिलों में खास रोड सेफ्टी सिस्टम के लिए अधिकारियों ने की मीटिंग

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद को रोड सेफ्टी के मॉडल के तौर पर विकसित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह और प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला ने गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के अफसरों के साथ बैठक की और दोनों जिलों को रोड सेफ्टी के दृष्टि से मॉडल के रूप में विकसित करने पर गहन विचार विमर्श किया गया।
यह भी पढ़ें

आजम खान पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, डीएम ने बताई चौंकाने वाली वजह

प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जनपदों में शत-प्रतिशत वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, इसके लिए वातावरण तैयार किया जाए। इस कार्य को दोनों जनपदों में पूर्ण करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही प्रवर्तन का कार्य भी किया जाए। वाहन चालकों को यह संदेश देना होगा, ताकि सभी टू व्हीलर्स चलाने वाले वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें। इसी प्रकार चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। आराधना शुक्ला ने कहा कि दोनों ही जनपदों में सीएसआर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम एवं रोड सेफ्टी के संदर्भ में बड़े स्तर की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकती है। इसके लिए दोनों जनपद के जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी सरकारी गाड़ियों के वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें

नाबालिग गिरोह का सरगना था बीए का छात्र, पकड़े जाने पर हुआ बड़ा खुलासा

डीजीपी ओपी सिंह ने आश्वस्त किया कि दोनों जिलों के अधिकारियों द्वारा रोड सेफ्टी के संबंध में मॉडल तैयार करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने स्टाफ की कमी को पूरा करने का भी भरोसा दिया। डीजीपी ने दोनों जनपदों में यातायात को सुगम बनाने एवं शत प्रतिशत वाहन चालकों हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग कराने की दिशा में सीएसआर के माध्यम से भी संभावनाएं तलाशी जाएं। डीजीपी ने दोनों जनपदों के डीएम एवं एसएसपी से रोड सेफ्टी का मॉडल तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

कारखाने का ताला तोड़कर गायब कर दिए इतने का माल

बैठक में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आश्वस्त किया कि जनपद को रोड सेफ्टी के मॉडल के रूप में तैयार करने के लिए जो निर्देश मिले हैं, उनका पालन कराने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने ऐसी संस्कृति का विकास करने का भी भरोसा दिया, ताकि नोएडा में सभी वाहन चालक सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करें।

Hindi News / Greater Noida / यूपी के इन दो जिलों में खास रोड सेफ्टी सिस्टम के लिए अधिकारियों ने की मीटिंग, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो