उधर, वाराणसी में गुरुवार को एक फिर हुई बारिश ने दस्तक दी। कहीं-कहीं हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इधर कुछ दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से हवा में नमी है। घाट सहित पर्यटन स्थलों पर युवाओं की भीड़ देखी गई। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश के चलते कई सड़कों पर कीचड़ फैल गया। बारिश के चलते कई इलाकों में जलनिकासी की समस्या हुई। शिवपुर, भरलाई, कादीपुर, इंद्रपुरखोरी, कांशीराम रोड, कादीपुर, जयदुर्गा नगर कॉलोनी, कुंदन नगर, मिथिला धाम, अयोध्या धाम आदि कॉलोनियों में कीचड़ से पूरी सड़क सनी हुई है।
लखनऊ मौसम विभाग ने जारी किया ताजा पूर्वानुमान
लखनऊ आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार ने गुरुवार को बताया कि कई दिनों तक पड़ी भीषण गर्मी के बाद अब झमाझम बारिश वाला दौर शुरू हो गया है। देशभर को तय समय से छह दिन पहले ही मॉनसून ने पूरी तरह से कवर कर लिया। अब मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यूपी समेत कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी। यूपी समेत देशभर के 25 से ज्यादा राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी।
इन जिलों में 24 घंटे भारी बारिश की संभावना
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार यूपी के प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। पांच जुलाई को इन जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना
लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार पांच जुलाई को यूपी के गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा देवरिया, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बदायूं और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और इसके आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन एवं वज्रपात की संभावना है।