यमुना एक्सप्रेस-वे पर विदेशी छात्र को आतंकवादी बताकर बदमाशों ने लूटा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अफसरों ने बिजली के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक टीम बनाई है। यह टीम बिजली की खपत पर नजर रखेगी। साथ ही आॅफिस में जाकर बेवजह एसी, पंखा और लाइट की चेकिंग करेंगे। अगर कोई अधिकारी आॅफिस में मौजूद नहीं है और लाइट व एसी चलता हुआ मिलता है तो यह टीम वीडियो बनाकर सीईओ व एसीईओ को देगी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का नॉलेज पार्क-4 में नया आॅफिस शिफ्ट हुआ है। पहले अथॉरिटी का आॅफिस गामा में था।
आॅफिस की बिल्डिंग को पूरी तरह फाइव स्टार होटल की तर्ज पर डवलेप किया गया है। अथॉरिटी के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य आने वाले लोगों के लिए 10 लिफ्ट भी लगाई गई है। वहीं चकाचौंध दिखाने के लिए जगह—जगह फैंसी लाइट भी लगाई गई है। गर्मी के मौसम में बिल्डिंग में ठंडक रखने के लिए एसी लगाए गए है। 82 लाख रुपये का बिल आने के बाद में अथॉरिटी अफसरों सख्ते में आ गए। बिल का पेमेंट करने के लिए फाइल एसीईओ व सीईओ के पास पहुंची तो अफसरों ने बेवजह बिजली की बर्बादी रोकने के निर्देश जारी कर दिए। साथ ही मीटिंग कर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बिजली की खपत रोकने और सैलरी काटने की हिदायत दी गई है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ के.के गुप्ता ने बताया कि सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बिजली की बचत करने के निर्देश दिए है। कर्मचारी की लापरवाही सामने आने पर सैलरी भी काटी जाएगी।