यह भी पढ़ें- चुनाव जीतते ही सपा नेता आजम खान ने 21 जून को यह काम करने का किया ऐलान
अथॉरिटी के अफसरों के अनुसार प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी 14 जून को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। इसी के चलते प्रशासनिक और प्राधिकरण अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। यहां पहली बार सीएम योगी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे। सूत्रों की माने तो इन सब में सीएम का सबसे ज्यादा ध्यान ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की समीक्षा पर होगा। इसकी वजह पिछले दिनों शाहबेरी में अवैध निर्माण और निवेशकों को हो रही परेशानी अहम मुद्दा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- प्रेमी युगल ने अपनी मर्जी से मंदिर में रचाई शादी, महीना भी नहीं बीता अब करना पड़ रहा है यह काम
समीक्षा बैठक में अहम हो सकते हैं यह मुद्दे
सीएम की समीक्षा बैठक में शाहबेरी के साथ ही जेवर एयरपोर्ट भी अहम होगा। वे जेवर एयरपोर्ट की तैयारी और आगे की कार्य योजना के विषय में चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही इस बैठक में बिल्डर और परेशान बायर्स का मुद्दा भी अहम हो सकता है। इसमें इस बात पर भी चर्चा होने की संभावना है कि जो बिल्डर लोगों का पैसा डकार कर बैठ चुके हैं। इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि कैसे सरकार अवैध व ठग बिल्डरों पर शिकंजा कसें और बायर्स को उनका घर दिलाए। यह बैठक ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की कार्यालय में होने का संभावना है। हालांकि, इससे पहले समीक्षा बैठकर लखनऊ में होती रही है।