ग्रेटर नोएडा. यहां के म्यू सेक्टर- 2 में सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक नागेंद्र कुमार के डेढ़ साल के बेटे दक्षेप प्रताप सिंह की नाली में डूबने से मौत हो गई। वह ग्रेटर नोएडा के म्यू दो सेक्टर में स्थित अर्फोडेबल हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं। बेटा दक्षेप उर्फ आरव बारिश के दौरान घर के बाहर खेल रहा था।
वहां उसकी मां भी मौजूद थी। फोन बजने के कारण आरव की मां घर के अंदर गई। इसी बीच आरव का पैर फिसला और वह घर के समीप नाली में गिर गया। नाली तीन फुट गहरी थी। उसमें बारिश का पानी भरा था। मौत से नाराज सेक्टर के सैकड़ों लोगों ने प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन कर तालाबंदी की। इसके बाद परीचौक जाम कर दिया।
मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले नागेंद्र कुमार अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ म्यू दो सेक्टर में बनी अफोर्डेबल हाउसिंग सोसायटी के 40 मीटर फ्लैट में भूतल पर रहते हैं। शाम करीब चार बजे होने वाली बारिश के दौरान नागेंद्र का डेढ़ वर्षीय छोटा बेटा आरव घर के बाहर बनी सड़क पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी बीच फोन बजने के कारण आरव की मां घर के अंदर गई। चीख-पुकार सुन वह बाहर दौड़ी। बाहर आकर देखा तो उनका बेटा नाली में डूब रहा था। आनन-फानन में लोग बच्चे को लेकर कैलाश अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत के बाद सेक्टर के लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगाया। आरोप है कि तीन साल से लगातार शिकायत करने के बाद भी नाली खुली है। उसे ढका नहीं गया है। इस वजह से हादसा हुआ है।