scriptLunar Eclipse 2018 : सदी के इस सबसे बड़े चंद्रग्रहण पर इन लोगों की बदल जाएगी तकदीर | chandra grahan kab hai 27 july 2018 | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Lunar Eclipse 2018 : सदी के इस सबसे बड़े चंद्रग्रहण पर इन लोगों की बदल जाएगी तकदीर

Guru Purnima Chandra Grahan 2018 : आगामी 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन इस सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण पड़ने जा रहा है

ग्रेटर नोएडाJul 26, 2018 / 04:58 pm

virendra sharma

purnima

सदी के इस सबसे बड़े चंद्रग्रहण पर इन लोगों की बदल जाएगी तकदीर

ग्रेटर नोएडा. आगामी 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन इस सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण पड़ने जा रहा है। चंद्रग्रहण 27 जुलाई की मध्यरात्रि 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा, जबकि 28 जुलाई की सुबह 3 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगा। 2018 में यह खास मौका होगा जब ग्रहण के दौरान ब्लड मून दिखाई देगा। ज्योतिषाचार्य की माने तो सूरज और चंद्रमा के बीच मेंं चंद्रग्रहण के दौरान पृथ्वी आती है तो सूरज की रोशनी रुक जाती है। यह रोशनी मुड़कर चंद्रमा पर पड़ती है और यह लाल नजर आता है। 27 जुलाई को दिखने वाला चंद्रमा करीब 150 साल बाद अपने पुराने रूप में दिखाई देगा। यह कई राशि को प्रभावित करेगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि यह नेष्टफलदायक रहेगा। इस दौरान पूजा पाठ करने से प्रभाव को दूर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

सावन की तारीख को लेकर न हो भ्रमित, इस दिन से शुरु हो रहा श्रावण का महीना

गुरू पूर्णिमा वाले दिन होने वाले चंद्रग्रहण के दौरान पाठ पूजा का अधिक महत्व होता है। इस दौरान जप, तप, दान, यज्ञ आदि करने चाहिए। 27 जुलाई को पूर्णिमा से पहले सूतक लग रहा है। ज्योतिषाचार्य की माने तो सूतक से पहले ही गुरु पूजा, दान, दक्षिणा व देवस्थानों में देवदर्शन नहीं करने चाहिए। देवी-देवताओं के दर्शन कर सकते है, लेकिन घर व मंदिर में श्रगवान की मूर्ति को स्पर्श करने से बचे। वहीं सूतक के दौरान बच्चों, वृद्ध, रोगी व असक्तजनों को छोड़कर अन्य किसी को भोजन नहीं करना चाहिए। पंडित श्रीगोपाल शर्मा ने बताया कि पूजा करने से सभी दुष्परिणाम समाप्त हो जाते है। चंद्रग्रहण के दौरान पूजा पाठ करें। इस दौरान के गाय के घी का दीपक जलाए। शुद्ध जल के पात्र में जल लेकर ऊं के मंत्र का जाप करें। चंद्रग्रहण के दौरान विष्णु भगवान को याद करने से शुभ फल मिलता है।
बन रहा है महासंयोग

पंडित श्रीगोपाल शर्मा ने बताया कि सालों बाद यह महासंयोग बन रहा है। करीब 150 साल बाद सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि यह कभी—कभार ही देखने को मिलता है। माना जा रहा है कि इस चंद्रग्रहण को बगैर टेलीस्कोप के भी देखा जा सकता है। अगर आप टेलीस्कोप से देखते है तो दुश्य काफी सुंदर दिखाई देगा।
pandit
इन राशिफल वालों के लिए शुभ होगा चंद्रग्रहण

-पंडित श्रीगोपाल शर्मा ने बताया कि मेष, सिंह, कन्या, वृश्चिका मीन के लिए यह चंद्रग्रहण काफी फलदायक है। इन राशियों वालों पर श्रेष्ठ प्रभाव होगा।
-पंडित श्रीगपाल शर्मा ने बताया कि वृष, कर्क, धनु के राशि वालों के लिए यह समय मध्यम फल देगा है, जबकि मिथुन, तुला, मर्कर और कुंभ वालोंं के लिए यह चंद्रग्रहण अशुभ हो सकता है।

Hindi News / Greater Noida / Lunar Eclipse 2018 : सदी के इस सबसे बड़े चंद्रग्रहण पर इन लोगों की बदल जाएगी तकदीर

ट्रेंडिंग वीडियो