scriptबाइक सवार बदमाशों ने मार्केटिंग मैनेजर पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर | bullets shot at the builders marketing manager in greater noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

बाइक सवार बदमाशों ने मार्केटिंग मैनेजर पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर

खबर की खास बातें:—
1. कंपनी की साइट पर मारी गई गोलियां 2. कार से उतरने के बाद ऑफिस जा रहे थे मैनेजर3. पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

ग्रेटर नोएडाJul 24, 2019 / 10:41 am

virendra sharma

manger

बाइक सवार बदमाशों ने मार्केटिंग मैनेजर पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर

ग्रेटर नोएडा. सूरजपुर कोतवाली एरिया में 130 मीटर रोड स्थित ओएसिस वेनेटिया हाइट कंपनी की साइट पर मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने मार्केटिंग मैनेजर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। गोली उनकी छाती में लगी है। गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी व एफिसपी देहात अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

महिला का पीछा करते हुए सिंगापुर से नोएडा पहुंचा युवक बोला—मेरे अंदर तुम्हारे पति की आत्मा

जानकारी के अनुसार, ओएसिस वेनेटिया हाइट कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर राजीव वर्मा को बाइक सवार बदमाशों ने साइट पर गोली मारी है। ये उस समय कार से उतरने के बाद ऑफिस की तरफ जा रहे थे। राजीव घटनास्थल पर लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़े। बताया गया है कि उन्हें 5 गोली मारी गई है। मामले की सूचना मिलने पर आस—पास के लोग और पुलिस ने घायल को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। अभी तक गोली मारने का कारण पता नहीं चल सका। परिजनों ने किसी रंजिश से इंकार किया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिजनों की तहरीर पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने का प्रयास किया, लेकिन साइट पर लगे कैमरे खराब मिले। जिसके चलते पुलिस को अभी कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी हैं।

Hindi News / Greater Noida / बाइक सवार बदमाशों ने मार्केटिंग मैनेजर पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो