लोकसभा की तारीखों का ऐलान होते ही आजम खान ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, जानिए वजह
कैंपेन के तहत बसपा अपनी नीति व जुड़े हुए अभियान को जनता तक पहुंचा रही है। सूत्रों की माने तो कैंपेन के जरिए मायावती के भतीजे आकाश का क्रियेटिविटी का कमाल भी दिख रहा हैै। दरअसल, भाजपा ने जिलास्तर पर आईटी सेल का गठन किया है। कांग्रेस भी सोशल मीडिया पर एक्टिव है। चुनाव से पहले मायावती का अधिकृत ट्विटर अकाउंट पहली बार खोला गया है। उनके अकाउंट पर एक लाख 42 हजार फॉलोवर हो चुके है। मायावती के भतीजे आकाश का भी ट्विटर अकाउंट है। हालांकि यह सत्यापित नहीं है, लेकिन बसपाई उसे आकाश का ही बता रहे है। उसपर आकाश का फोटो भी लगा है।यूपी की इस सीट से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सामने चुनाव लड़ेंगी ‘उपमुख्यमंत्री’ की मां!
दिया यह नारा आकाश के ट्विटर अकाउंट से कार्यकर्ताओं व जनता तक हर वह संदेश दिया जा रहा है, जो आवश्यक है। गठबंधन के बाद यह नारा तैयार किया गया है। लहर बड़ी करारी है, गठबंधन सबपर भारी है, जनता भी इस पर वारी है, हां दिल्ली की तैयारी है। वोट सिर्फ गठबंधन को ही दीजिए। जैसे संदेश दिए जा रहे है। भाजपा को जवाब देते हुए लिखा है कि बसपा ने अपने कार्यकाल में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, डॉ. भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल, पंचशील बालक इंटर कॉलेज समेत कई प्रोजेक्ट का जिक्र किया गया है।बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ तस्वीरों में दिखने वाले उनके भतीजे आकाश आनंद ने खूब चर्चा बटोरी है। आकाश को राजनीति में उतारने की घोषणा मायावती कर चुकी है। आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार का बेटा हैं। लंदन से एमबीए करने वाले आकाश को मायावती ने 2017 में यूपी में विधानसभा चुनाव हारने के बाद सहारनपुर की रैली में सुनियोजित तरीके से उनको लॉन्च किया था। मेरठ समेत कई रैलियों में सार्वजनिक मंच पर आकाश मायावती के साथ दिखे। माना जा रहा है कि आकाश बसपा में अहम भूमिका निभा सकते है।