scriptबाइक से टकराई स्कूटी तो लड़के ने गुस्से में लड़की पर कर दी थप्पड़ों की बारिश, वीडियो वायरल | boy beats up girl in gaur atulyam society after their vehicles collide | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

बाइक से टकराई स्कूटी तो लड़के ने गुस्से में लड़की पर कर दी थप्पड़ों की बारिश, वीडियो वायरल

गौर अतुल्यम सोसायटी में रोडरेज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़का और एक लड़की की बाइक और स्कूटी में टक्कर होती है। इसके बाद दोनों में बहस होती है और लड़का लड़की पर थप्पड़ों की बारिश कर देता है। पुलिस मामले में केस दर्ज जांच में जुटी है।

ग्रेटर नोएडाMay 04, 2022 / 03:10 pm

lokesh verma

noida.jpg
जिले में रोडवेज के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला कोतवाली दादरी क्षेत्र में स्थित गौर अतुल्यम सोसायटी का है। जहां बेसमेंट की पार्किंग से स्कूटी पर सवार होकर बाहर निकल रही एक युवती की स्कूटी एक बाइक से टकरा गई। इसके बाद बाइक पर सवार लड़के और स्कूटी सवार लड़की के बीच बहस होने लगी। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई। लड़के ने बुरी तरह से लड़की को पीटना शुरू कर दिया। लड़की से मारपीट देख सोसायटी के कुछ लोग आ गए, जिन्होंने लड़कों को जैसे-तैसे शांत किया। यह घटना बेसमेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। लड़की ने मामले में लड़के के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, लड़की से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ते़जी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेसमेंट की पार्किंग से स्कूटी पर बाहर निकल रही एक युवती की स्कूटी, वहां से गुजर रही एक बाइक से टकरा गई। इसके बाद बाइक पर सवार लड़के और स्कूटी सवार लड़की के बीच बहस होने लगी। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई। ये घटना गौर अतुल्यम सोसायटी की है। टावर सी के फ्लैट नंबर- 1621 में रहने वाली सोनिया दुबे ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली दादरी में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- आगरा से मुंबई का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कल से शुरू होगी फ्लाइट

लड़की ने लगाए ये गंभीर आरोप

पुलिस को दी अपनी शिकायत में सोनिया दुबे बताया कि वह किसी काम से बाहर जा रही थी। मैंने हॉर्न भी दिया, लेकिन सामने से तेज रफ्तार से आती हुई एक बाइक मुझसे टकरा गई। जिससे कि मैं और मेरी स्कूटी दूर जाकर गिरे। मुझे चोट भी लगी, लेकिन वह लड़का अपनी गलती मानने की बजाय मुझे गंदी गालियां देकर बात कर रहा था। मैंने पुलिस बुलाने की बात कही तो उसने फोन मेरे हाथ से छीन लिया और और मुझे धक्का दे दिया।
यह भी पढ़ें- भगवान की शरण में यूपी पुलिस… इस संकट से सहमे पुलिसकर्मियों ने किया हवन यज्ञ

अपने बचाव की कोशिश तो उसने मुझे थप्पड़ों से मारना शुरू किया और बोला कि तू जानती नहीं है। मेरा नाम सोनू भाटी है। तुझे जान से मार दूंगा। जब मैं अपने आपको बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी तो उसने और हिंसक तरीके से मुझे पकड़कर थप्पड़ ही थप्पड़ मारे। पुलिस ने सोनिया की शिकायत पर बेसमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Greater Noida / बाइक से टकराई स्कूटी तो लड़के ने गुस्से में लड़की पर कर दी थप्पड़ों की बारिश, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो