महागठबंधन की आहट से बीजेपी में खलबली यूपी में हुए उपचुनाव में सपा, कांग्रेस, रालोद व अन्य पार्टियों के बीच में गठबंधन हुआ था। वेस्ट यूपी में कैराना और नूरपुर चुनाव पर जीत भी दर्ज की थी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टी नई—नई रणनीति बना रही है। वहीं बीजेपी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मेरठ में हुई कार्य समिति की बैठक में बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए थे। कार्य समिति की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीयध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य दिग्गज मौजूद रहे थे। अमित शाह ने यूपी में 73 प्लस का नारा देकर कार्यकर्ता, पदाधिकारियों को चुनाव में जुटने का आहवान किया था। जबकि नोएडा में हुई बीजेपी की बैठक में केंद्रीय मंत्री और विधायक पंकज सिंह को भी जनता की समस्या सुनने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को उनके बीच रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीजेपी ने एक बार फिर से चुनाव से ऐन वक्त पहले महानगर ईकाई का गठन किया है।
इन्हें सौंपी जिम्मेदारी मंगलवार को बीजेपी ओबीसी मोर्चा की महानगर इकाई का गठन किया गया। इस दौरान नोएडा प्रभारी श्वेता चौधरी और महानगर अध्यक्ष उमेश पहलवान की मौजूदगी में कार्यकारिणी बनाई गई। बीजेपी के मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि ओबीसी मोर्चा का उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, धीर सिंह, जयप्रकाश व महेंद्र सिंह, महामंत्री कमल अवाना व विनोद कुमार, मंत्री नीरज, रामकिशन, लेखराज और देवेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सूरज सिंह, मीडिया प्रभारी प्रमोद भाटी व सदस्यों के रूप में चंद्रेश, राम सिंह, विद्यासागर, शंकर सिंह, विक्रम सिंह, राजू व सूरज को मनोनीत किया गया है।
मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक नोएडा के प्रभारी जयप्रताप सिंह 5 व 6 सितंबर को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कार्यकर्ताओंं व नेताओं से अथॉरिटी व प्रशासन के नेताओं से फीड बैक लेंगे। जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं के साथ प्रभारी मंत्री की बैठक इंदिरा गांधी कला केंद्र में 2 बजे होगी। उसके बाद में शाम 4 बजे से नोएडा के चेयरमैन व सीईओ आलोक टंडन व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी। उासके बाद में ग्रेटर नोएडा में बीजेपी के नेताओं और ग्रेनो व यमुना अथॉरिटी के साथ बैठक करेंगे।