scriptGreater Noida : जदयू नेता के बेटे का अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने एनकाउंटर में किया पस्त, युवक सकुशल बरामद, जानें पूरा घटनाक्रम | bihar jdu leader son kidnapped from greater noida demanded ransom kidnapper caught in encounter | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Greater Noida : जदयू नेता के बेटे का अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने एनकाउंटर में किया पस्त, युवक सकुशल बरामद, जानें पूरा घटनाक्रम

बिहार के बांका जिले से नोएडा घूमने आए जेडीयू नेता के बेटे और उसके दोस्त का परी चौक के पास से बदमाशों ने अपहरण कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाकर मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मारकर पस्त कर दिया तो दूसरे को कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया। इसके साथ ही दोनों युवकों को भी सकुशल बरामद किया।

ग्रेटर नोएडाAug 23, 2022 / 09:47 am

lokesh verma

bihar-jdu-leader-son-kidnapped-from-greater-noida-demanded-ransom-kidnapper-caught-in-encounter.jpg
बिहार के बांका जिले के जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिलाध्यक्ष मेहराज खान के बेटे दिलवर खान का परी चौक के समीप से बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की तो हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही ही पुलिस एक्शन मोड पर आई और जाल बिछाकर मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मारकर पस्त कर दिया तो दूसरे को कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने जिला अध्यक्ष के बेटे और उसके साथी को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, बदमाशों की संख्या पांच थी, जिनमें तीन अभी फरार हैं। पुलिस की टीमें सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी हुई हैं। वहीं घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि मेहराज खान बिहार के बांका में रहते हैं। वह राजनीति में सक्रिय हैं और जेडीयू के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके बेटे दिलबर खान ने भी इस बार जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा था। डीसीपी ने बताया कि दिलबर खान पहली बार नोएडा और दिल्ली घूमने आया था। इसी दौरान रेकी कर परी चौक से उसके साथी परवेज अंसारी का अर्टिगा कार से पांच बदमाशों ने अपहरण कर लिया।
यह भी पढ़ें – बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, ईडी ने भेजा नोटिस

फिरौती की रकम देते समय हुई मुठभेड़

अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख फिरौती मांगी थी। इसलिए फिरौती की रकम के लिए नकली नोट का इंतजाम किया गया। रुपये एक बैग में रखकर पुलिस टीम के साथ एक सादी वर्दी में सिपाही को चूहड़पुर अंडरपास भेजा गया। नोटों का बैग लेकर पहुंचे सादी वर्दी वाले सिपाही को देखते ही एक बदमाश बैग लेने आगे आ गया। इसी बीच पुलिस फोर्स ने उसकी घेराबंदी कर ली। पुलिस को दिखते ही आसपास छिपे अन्य चारों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में अयूब के पैर में गोली लगी। जबकि राशिद को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें – ज्ञानवापी प्रकरणः शृंगार गौरी मामले की पोषणीयता पर आज जारी रहेगी सुनवाई

बदमाशों से पिस्टल और कारतूस बरामद

अभिषेक वर्मा ने बताया एनकाउंटर के दौरान तीन बदमाश भागने सफल हो गए हैं, लेकिन उनके चंगुल से दिलबर खान और उसके दोस्त परवेज अंसारी को बरामद कर लिया गया। पकड़ें गए बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, तीन कारतूस जिंदा, दो खोखा कारतूस, एक छुरी और घटना में इस्तेमाल की गई अर्टिगा कार बरामद की हुई है।

Hindi News / Greater Noida / Greater Noida : जदयू नेता के बेटे का अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने एनकाउंटर में किया पस्त, युवक सकुशल बरामद, जानें पूरा घटनाक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो