नोएडा: राजबब्बर और सपा नेता पंखुड़ी पहुंची जितेन्द्र से मिलने हॉस्पिटल, कहा- पूरा थाना हो सस्पेंड
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो मार्ट में 9 से 14 फरवरी तक ऑटो एक्स्पो का आयोजन होगा। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) इस ऑटो एक्सपो का आयोजन ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एकमा) और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईओ) के साथ मिलकर कर रही है। इस बार 28 टू-व्हीलर, 14 फोर व्हीलर और 9 कर्मिशयल वाहन निर्माता कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इसमें मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल व स्कूटर, टीवीएस, मारुति सुजुकी , मर्सिडीज बेंज, टाटा मोटर्स आदि कंपनियां शामिल है। इस दौरान कार और बाइक्स कंपनियों की तरफ से 100 से अधिक मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।स्टूडेंट्स की तरफ से बनाई गई कार भी होंगी खास आॅटो एक्सपो में एक तरफ जहां देशी और विदेशी कार की प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं, स्टूडेंट्स की बनाई गई कारें भी खास होंगी।
होंडा कार -9
केआईए -7
रेनॉल्ट -5
हुंडई- 3
सुजुकी -2
पिगाओ -2
हीरो मोटोकॉर्प- 4
एचएमएसआई -6
यामाहा -6
कावासाकी -8
टीवीएस -8
टाटा -14
मर्सेडीज बैंज- 15
अशोक लीलेंड -11
एसएमएल ईसूजू- 11
जेबीएम -11
टोयटा- 9
महिंद्रा -10
एक्सप्रिएंस जोन -12
बीएमडब्ल्यू -15
कलीवलैंड साइकल वक्र्स- 8
एमफ्लक्स मोटर्स -8
लोहिया -6
ट्वंटी टू मोटर्स -4
यूएम इंडिया -4
ग्रेवेस कॉटन -11
पिनकल -11
यूनिति कार -1