scriptयूपी के इस जिले में अडानी ग्रुप के 2500 करोड़ रुपये से 25 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी | adani group will invest 2500 crore rupee in yamuna authority area | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

यूपी के इस जिले में अडानी ग्रुप के 2500 करोड़ रुपये से 25 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

1400 एकड़ जमीन पर बनेगा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क। खर्च होंगे करीब 2500 करोड़ रुपये।

ग्रेटर नोएडाMar 01, 2018 / 01:27 pm

Rahul Chauhan

adani
ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे एयरपोर्ट के मद्देनजर अडानी ग्रुप यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय भी बनाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने जमीन की तलाश भी शुरू कर दी है। पिछले महीने लखनऊ में आयोजित हुए इन्वेस्टर्स समिट में अडानी ग्रुप और यमुना प्राधिकरण के बीच एमओयू साइन हुए, जिसके तहत अडानी ग्रुप 1400 एकड़ जमीन पर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने जा रहा है। इस पर करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे जिले के करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार में मायावती

के ड्रीम प्रोजेक्ट को वित्तीय सहायता बंद, तीन गुना बढ़ी फीस

इसके साथ ही कंपनी 300 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय भी बनाने जा रही है। इसके लिए यीडा ने जमीन की तलाश शुरु कर दी है। दरअसल, जेवर एयरपोर्ट में कार्गो का विकल्प भी है, जिसके चलते अडानी ग्रुप मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक बनाने जा रहा है। इसमें वेयर हाउसिंग, कोल्ड स्टोरेज, एयर स्ट्रिप व कंटेनर डिपो आदि का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

युवती का चार बच्चों के पिता पर आया दिल तो…

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कंपनी के इन दोनों प्रोजेक्टों के लिए जमीन तलाशी जा रही है। लखनऊ में आयोजित हुए इन्वेस्टर्स समिट में 28 कंपनियों के साथ एमओयू साइन हुए हैं। इस सभी कंपनियों को जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन सभी कंपनियों को 634 एकड़ जमीन आवंटित की जानी है और इस पर 10,074 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इससे 5.37 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इन सभी कंपनियों को जल्द ही पत्र भेजकर जमीन की कुल कीमत की 10 फीसदी रकम के साथ डीपीआर मांगी जाएगी।
यह भी पढ़ें

60 लाख की नौकरी छोड महिला सुरक्षा का उपाय खोजने 3800 किमी पैदल यात्रा कर रही है ये महिला

बता दें कि निवेश के अनुरूप प्रदेश में जिले की अहम भूमिका है। इसके चलते इन्वेस्टर्स समिट में कई बड़ी कंपनियों ने जिले में हजारो करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद जिले में निवेश के साथ ही लाखों लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है। वहीं, जिले में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खुलने से युवाओं को भी बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।

Hindi News / Greater Noida / यूपी के इस जिले में अडानी ग्रुप के 2500 करोड़ रुपये से 25 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो