मुख्यमंत्री के दौरे के कारण न सिर्फ प्राधिकरण के दफ्तर को चमकाया जा रहा है, बल्कि शहर को भी चमकाने में कर्मचारी जुटे हैं। एक्सपो मार्ट से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तक के रास्ते को चमका दिया गया है। इसी बहाने पेड़ों को भी पानी नसीब हो गया है। झाड़ियों को काटकर पौधे लगा दिए गए हैं। रंगाई-पुताई का काम पूरा हो चुका है। इस बैठक में मुख्यमंत्री नोएडा एयरपोर्ट की समीक्षा, प्राधिकरण के अधिकारियों के स्थानांतरण, सीएजी जांच जैसे मुद्दों पर अधिकारियों से जवाब तलब कर सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्यमियों से भी मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। मुख्यमंत्री के एजेंडे में बायर्स और बिल्डर इस समस्याओं पर भी फोकस होगा। वे यहां के किसानों और सामाजिक संगठनों से भी के लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
सीएम के तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शाम 5 बजे से नोएडा-ग्रेनो के उद्यमियों से मिलेंगे। छह बजे बिल्डरों के साथ बैठक होगी। शाम 7 बजे से वे विभिन्न किसानों व सामाजिक संगठनों से मिलेंगे। करीब 8 बजे तक सीएम यहां रहेंगे। उसके बाद दिल्ली जाएंगे। वहीं माना जा रहा है कि सीएम योगी बैठकों के साथ ही धीरे-धीरे मिशन 2022 की तैयारियों को धार देने की कोशिश में जुटे हैं।