होली का दहन-पूजन के समय को लेकर है उलझन में, तो जानिए शुभ घड़ी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को केंद्र सरकार ने मेट्रो लाइन के विस्तार के लिए 687.62 करोड़ रुपए जारी कर दिए है। रकम मिलने के बाद में मेट्रो लाइन के
काम में तेजी आएगी। माना जा रहा है कि मई जून तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच में मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी जैतपुर से लेकर अल्फा-2 के बीच में मेट्रो का ट्रॉयल शुरू हो चुका है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी व एनएमआरसी के अफसरों की माने तो तय समय पर मेट्रो दोनों शहरों के बीच में शुरू हो जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मेट्रो लाइन का अभी सिविल कार्य बचा हुआ है।
होली में बन रहा है यह संयोग, ऐसे पूजा करने पर मिलेंगे अच्छे परिणाम दरअसल में 19 फरवरी को केंद्र व यूपी सरकार के बीच में एमओयू साइन हुआ था। एमओयू के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी तय की गई थी। केंद्र और राज्य सरकार भी जल्द से जल्द दोनों शहरों को मेट्रो चालू करना चाहती है। ताकि जेवर एयरपोर्ट से उड़ान के साथ में मेट्रो से भी जोड़ा जा सके। एयरपोर्ट के साथ-साथ में लोगों को मेट्रो की सर्विस भी मिल सके और आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। सरकार की योजना है कि जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए मेट्रो की शुरूआत हो सके। लिहाजा सरकार और यमुना अथॉरिटी ने इस और पॉजोटिव पहल कर दी है। एनएमआरसी को 50 प्रतिशत केंद्र सरकार व 50 प्रतिशत राज्य सरकार की हिस्सेदारी वाली जॉइंट वेंचर कंपनी बनाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी है।