Bulandshahr: ग्राम प्रधान ने SDM के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखा खत
यह विदेशी कंपनी करेगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण
योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर मे बनाने वाले (International Airport) इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की गई है। (Airport) एयरपोर्ट के निर्माण का जिम्मा विदेशी कंपनी ज्यूरिख को सौंपा गया है। कंपनी को टेंडर दिए जाने का फैसला यूपी कैबिनेट में भी पास कर दिया गया है। अभी यहां जमीन को समतल करने का कार्य चल रहा है। इस जमीन पर लगे छह हजार पेड़ों (Tree) को काटने की अनुमति वन विभाग ने शर्तों के साथ दी है। हालांकि पेड़ों की कटाई का काम जेवर एयरपोर्ट की डीपीआर तैयार होने पर होगा। छह हजार पेड़ों के कटने से पर्यावरण को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। काटे जाने वाले पेड़ों के एंवज में दस गुना यानि 60 हजार पौधे लगाए जाएंगे। यह पौधे तीस हेक्टेयर जमीन पर लगाए जाएंगे।
फॉरेस्ट सर्किल ऑफिसर की जांच के बाद तैयार की गई रिपोर्ट
वही फॉरेस्ट सर्किल ऑफिसर सिकंदराबाद की जांच के बाद (Tree) पेड़ काटने की रिपोर्ट तैयार की गई है। इसके बाद मेरठ के ज़ोनल डायरेक्टर सामाजिक एवं वानिकी की ओर से पेड़ काटने (Tree Cuting Permission) की अनुमति दी गई। 3 महीने में इन पेड़ों को काटा जाना है। वन विभाग की तरफ से इसके एवज में लगने वाले 60 हजार पौधों (Plant) का एक्शन प्लान भी सौंपा गया है।