मौसम विभाग की माने तो समुद्री चक्रवात उठा है। जिसकी वजह से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के कारण शुक्रवार, शनिवार और रविवार यानि तीन दिनों में आंधी तूफान आने की संभावना है। देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ तूफान का असर दिल्ली एनसीआर में भी होगा। हालाकि गौतमबुद्धनगर प्रशासन पहले से अलर्ट मोड़ पर है। 13 मई को भी देश के कई हिस्सों में तूफान ने तबाही मचाई थी। एक तरफ जहां वेस्ट यूपी में तूफान की वजह से लोगों की जान गई। वहीं संभल में तूफान की वजह से वजह से एक गांव मेंं आग लग गई। यहां करीब 150 परिवार प्रभावित हुए थे।
दिल्नी एनसीआर समेत वेस्ट यूपी में गुरुवार को भी आंधी और हल्की बारिश हुई थी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद में कहा गया है कि अगले तीन दिनोंं में तेज हवा और बरसात होने की संभावना है। गौतमबुद्धनगर समेत एनसीआर में 9 मई को धूल भरी आंधी के साथ में भूकंप भी आया था। भूंकप की तीव्रता 5.9 मापी गई थी।
मौसम विभाग की माने तो गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और आस-पास के एरिया में तूफान आने की उम्मीद है। पीछे हुए नुकसान के बाद में प्रदेश सरकार ने भी प्रशासनिक अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। गौतमबुद्धनगर के डीएम बीएन सिंह की माने तो पूरी सर्तकता बरती जा रही है।
बता दें कि वेस्ट यूपी में आंधी तूफान ने सबसे तबाही संभल में मचाई थी। तेज हवा से आग की वजह एक चिंगारी से अचानक आग लग गई। थोड़ी देर में आग ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। जिले में भी पिछले सप्ताह आए तूफान की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी।