एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि वह घरेलू सहायिका है। कुछ समय पहले अर्जुन व उसकी पत्नी ने किशोरी की मुलाकात फरमान से करवाई थी, जो पेशे से एसी मैकेनिक है। दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद फरमान घरेलू सहायिका को ओयो रूम्स ले गया और वहां किशोरी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं फरमान ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। घटना के बाद पीड़िता इतनी डर गई कि उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
इस तरह एक महीने तक आरोपी फरमान उसको ब्लैकमेल करते हुए संबंध बनाता रहा। तंग आकार पीड़िता ने यह बात अर्जुन और उसकी पत्नी हिना को बताई तो वह भी आरोपी के साथ इस खेल में शामिल हो गए। इससे परेरशान पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।