scriptगोरखपुर में यशोदा हास्पिटल समूह करेगा कैंसर हॉस्पिटल में 200 करोड़ का निवेश | yashoda group invest 200 crore in cancer hospital | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में यशोदा हास्पिटल समूह करेगा कैंसर हॉस्पिटल में 200 करोड़ का निवेश

मेदांता समूह के चेयरमैन डा. नरेश त्रेहन ने भी गोरखपुर दौरे के दौरान मेडिसिटी में जमीन देखी थी। हालांकि समूह की ओर से अभी तक प्राधिकरण को कोई पत्र नहीं मिला है। लेकिन GDA को उम्मीद है कि मेदांता ग्रुप भी यहां अस्पताल खोल सकता है। इसके लिए प्राधिकरण के स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

गोरखपुरFeb 11, 2024 / 02:11 pm

anoop shukla

गोरखपुर में यशोदा हास्पिटल समूह करेगा कैंसर हॉस्पिटल में 200 करोड़ का निवेश

गोरखपुर में यशोदा हास्पिटल समूह करेगा कैंसर हॉस्पिटल में 200 करोड़ का निवेश

गोरखपुर विकास प्राधिकरण GDA की खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना में बड़े निवेश की तैयारी है। नोएडा का यशोदा हास्पिटल समूह यहां 200 करोड़ रुपए के निवेश से कैंसर अस्पताल बनाएगा। समूह के प्रतिनिधियों ने मेडिसिटी का दौरा कर जमीन देखी है। कैंसर अस्पताल बनने से गोरखपुर और पूर्वांचल के साथ ही बिहार और नेपाल के मरीजों को भी फायदा मिलेगा।
75 एकड़ में GDA विकसित कर रहा है मेडिसिटी

GDA की ओर से खोराबार में करीब 75 एकड़ में मेडिसिटी विकसित की गई है। बड़े अस्पतालों के लिए भी यहां भूखंड उपलब्ध है। नोएडा में स्थापित यशोदा हास्पिटल समूह की ओर से जमीन देखने की इच्छा जताई गई थी। इसके बाद GDA VC आनन्द वर्द्धन ने अधिकारियों को साइट दिखाने का निर्देश दिया। समूह के प्रतिनिधियों को मेडिसिटी की जमीन पसंद आ गई है। जमीन खरीद की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। उसके बाद अस्पताल का निर्माण शुरू होगा। समूह को 2 एकड़ से अधिक जमीन की जरूरत है। गोरखपुर में 1 बड़े हॉस्पिटल समूह के निवेश करने से कई और समूह भी शहर की ओर रुख कर सकते हैं।
मेदांता समूह के चेयरमैन भी देख चुके हैं जमीन

मेदांता समूह के चेयरमैन डा. नरेश त्रेहन ने भी गोरखपुर दौरे के दौरान मेडिसिटी में जमीन देखी थी। हालांकि समूह की ओर से अभी तक प्राधिकरण को कोई पत्र नहीं मिला है। लेकिन GDA को उम्मीद है कि मेदांता ग्रुप भी यहां अस्पताल खोल सकता है। इसके लिए प्राधिकरण के स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
GDA उपाध्यक्ष बोले

पहले मेडिसिटी में बड़े आकार के प्लॉट बनाए गए थे। जिनकी कीमत बहुत अधिक थी। बाद में स्थानीय डॉक्टर्स की ओर से प्लाट का साइज कुछ कम करने की मांग की गई थी। उनकी सुविधा के मुताबिक कई प्लॉटों का साइज कम किया गया है। स्थानीय डॉक्टर भी क्लीनिक और अस्पताल बनाने के लिए जमीन लेने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। इस संबंध में GDA VC आनन्द वर्द्धन ने बताया कि मेडिसिटी में अस्पताल बनाने के लिए यशोदा समूह के प्रतिनिधियों ने दौरा किया है। उन्हें प्राधिकरण की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है। आगे भी हर तरह का सहयोग किया जाएगा।

Hindi News/ Gorakhpur / गोरखपुर में यशोदा हास्पिटल समूह करेगा कैंसर हॉस्पिटल में 200 करोड़ का निवेश

ट्रेंडिंग वीडियो