उपराष्ट्रपति ने आज यानी 7 सितंबर को 176 करोड़ की लागत से तैयार सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी और धनखड़ ने स्कूल की शूटिंग रेंज में पिस्टल से कई राउंड निशान लगाया। सीएम योगी ने बताया कि देश का पहला सैनिक स्कूल 1960 में लखनऊ में स्थापित हुआ था। इसके बाद 1961 में 5 और सैनिक स्कूल स्थापित हुए।
सीएम योगी ने की उपराष्ट्रपति की तारीफ
इसके साथ ही, सीएम योगी ने उपराष्ट्रपति की तारीफ करते हुए कहा, “इन्हीं पांच सैनिक स्कूलों में चित्तौड़गढ़ का भी स्कूल था, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पढ़ाई की। मैं देख रहा था कि उपराष्ट्रपति ने स्कूल की एक-एक सुविधाओं को बारीकी से देखा। जब वह स्कूल के मुख्य भवन का उद्घाटन करने गए तो ऐसा लगा जैसे वे स्वयं सीनियर छात्र के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हों, ये सब भावनात्मक क्षण था।” सीएम योगी के इसी बयान पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि योगी की नजर मेरे मामले में गिद्ध जैसी रही। ‘2017 से पहले यूपी डर की चपेट में था’
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “2017 से पहले देश का सबसे बड़ा प्रदेश (उत्तर प्रदेश) किस चपेट में था। डर की चपेट में था। शासन शिथिल था। आम आदमी परेशान था। कानून का राज नजर नहीं आता था। आपने पहचान बदलकर ख्याति प्राप्त की है। तब भारत की स्थिति क्या थी? मैं मंत्री था। मैंने तो खुद देखा है।”