RainFall Forecast: अगले तीन घंटों में प्रदेश के 10 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट, जानें पूर्वानुमान
28 जुलाई से चमक के साथ हो सकती है बारिश
मंगलवार को दिन का तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालांकि, सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे। लेकिन, फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं दिख रही है। हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नई संभावना जाहिर किया है। बादलों के मौसम विभाग ने 28 जुलाई से मौसम में बदलाव का आसार जताया है। लेकिन, पिछले सप्ताह भर से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से लोग एक बार फिर बेहाल हो गए हैं।