गोरखपुर. यूपी का 50 हजार का इनामी बदमाश चन्दन सिंह को यूपी एसटीएफ ने गुजरात के अहमदाबाद में अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात चन्दन सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। यूपी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। चंदन के फरार होने से जहां गोरखपुर समेत पूर्वांचल में दहशत का माहौल कायम था। बड़े- बड़े डाक्टर इंजीनियर और व्यवसाई खुद को फिर से डरा हुआ महसूस कर रहे थे। जैसे ही लोगों को कुख्यात माफिया चंदन के गिरफ्तारी की खबर मिली। लोगों ने एक बार फिर राहत की सांस ली।
बदायूं जेल में बंद गोरखपुर का माफिया चन्दन सिंह बीते 31 मई को पेट दर्द की शिकायत के बाद जेल अस्पताल से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। उसके भागने के बाद तीन लापरवाह पुलिस वालों को सस्पेंड भी कर दिया गया था। उसके भागते ही पुलिस के पेशानी पर बल पड़ गए थे। डर के मारे गोरखपुर में कई दर्जन लोग पुलिस के पास सुरक्षा की मांग करने पहुंच गए थे। एसटीएफ के हाथों माफिया के पकड़े जाने से एक बार फिर लोग चंदन के खौफ से बाहर निकल सकेंगे।
Hindi News / Gorakhpur / BIG BREAKING: कुख्यात अपराधी चंदन सिंह को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार