scriptUP Board Examination यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से, गोरखपुर में 1.70 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे परीक्षा में | UP board exam will start today 170 lakh will participate | Patrika News
गोरखपुर

UP Board Examination यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से, गोरखपुर में 1.70 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे परीक्षा में

 
209 परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा के लिए दस जोन व 23 सेक्टर बनाए गए

गोरखपुरFeb 06, 2018 / 03:51 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

up board
गोरखपुर। एशिया के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से प्रारंभ होगी। गोरखपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार 170057 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी है। इनके लिए जिले में 209 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए शिक्षा विभाग के अलावा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भी लगाया गया है। जनपद को इसके लिए 10 जोन व 23 सेक्टर में बांटा गया है।
इसके अलावा आधा दर्जन सचल दस्तों को भी तैनात किया गया है। नकल और पर्चा आउट होने की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इस बार सरकार ने एसटीएफ को भी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सक्रिय किया गया है। एसटीएफ के अलावा पुलिस विभाग भी यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने में सक्रिय रहेगा।
आज से शुरू होने वाले परीक्षा में 209 परीक्षा केंद्रों पर 170057 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के संस्थागत 84108 व व्यक्तिगत 9375 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं इंटरमीडिएट के संस्थागत 69120 और व्यक्तिगत 7454 छात्र-छात्रा परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। गोरखपुर में आधा दर्जन अतिसंवेदनशील केंद्र हैं।
23 सेक्टरों में जिले को बांटकर होगी निगहबानी

यूपी बोर्ड में परीक्षाओं के दौरान नकल महायज्ञ को रोकने के लिए प्रशासन ने काफी जतन किए हैं। जनपद में कुल बने 209 परीक्षा केंद्रों को 10 जोन और 23 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा 5 सचलदल एवं 1 पेट्रोलिंग दल गठित है। साथ में सम्बंधित थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी, एसडीएम भी परीक्षा की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
यहां बना है कंट्रोल रुम
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय तथा राजकीय जुबिली इन्टर कालेज में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

मोबाइल परीक्षा केंद्र तक ले जाने की मनाही
परीक्षा केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। इसी तरह परीक्षा ड्यूटी कर रहे अध्यापक व परीक्षा से जुडे़ अन्य लोग भी मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे।

Hindi News / Gorakhpur / UP Board Examination यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से, गोरखपुर में 1.70 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे परीक्षा में

ट्रेंडिंग वीडियो