scriptगोरखपुर में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, बुझाने में झुलसा सिपाही…मची रही अफरा तफरी | Fire broke out in a three-storey building in Gorakhpur, many shops burnt to ashes while trying to extinguish it | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, बुझाने में झुलसा सिपाही…मची रही अफरा तफरी

गोरखपुर में रविवार की देर रात कैंपियरगंज थानाक्षेत्र में एक तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। इस घटना में कई दुकानें जल कर खाक हो गई हैं।

गोरखपुरDec 16, 2024 / 09:36 am

anoop shukla

गोरखपुर में रविवार की देर रात कैंपियरगंज इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई, देखते ही देखते आग बिल्डिंग में मौजूद कपड़े और ज्वैलरी की दुकानों को भी अपने लपेटे में ले ली। अफरा तफरी में बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में कई लोग फंस गए। पहले तो लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

UP का पहला मिलेट्स प्रसंस्करण केंद्र , DM ने किया भूमि पूजन

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और दमकल की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में रखे सोने-चांदी के गहने और ऊपर की मंजिलों पर स्थित गारमेंट्स की दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया।प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि आग में लगभग 25 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

आग लगने की जांच का आदेश

फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।घटना की गंभीरता को देखते हुए SDM रोहित मौर्य और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से बातचीत की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में तीन मंजिला इमारत में लगी आग, बुझाने में झुलसा सिपाही…मची रही अफरा तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो