Bahraich News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आगजनी की घटनाओं को कम करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है। अभी तक सभी अग्निशमन केंद्रों पर सिर्फ बड़ी और उससे छोटी गाड़ियां उपलब्ध थी। लेकिन तंग गलियों में आग लगने पर भारी वाहन वहां पर नहीं जा पाते थे। जिसके लिए अब प्रदेश के लगभग जनपदों को बुलेट फायर गाड़ियां उपलब्ध कराई गई हैं। बुलेट वाहन में एक बार में सिर्फ 40 लीटर पानी ले जाया जा सकता है।
प्रयागराज के कुंभ मेला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन बुलेट फायर वाहनों का उद्घाटन करेंगे।
अग्निशमन विभाग ने छोटी गाड़ियों की किया था मांग
अग्निशमन विभाग के पास छोटी गाड़ियां ना होने के कारण कभी-कभी आग लगने की सूचना मिलने पर जब फायर कर्मी वाहन लेकर वहां पहुंचते थे। तो उन गलियों तक वाहन नहीं पहुंच पाए थे। जिससे विभाग के कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वही आग लगने से भारी नुकसान हो जाता था। इस समस्या से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से शासन को पत्र भेजकर छोटे वाहन की मांग की गई थी। शासन ने गली और मोहल्ले में लगने वाली आग को बुझाने के लिए बुलेट फायर वाहन भेजा है। जिस पर पांच लाख से अधिक का खर्च आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के महाकुंभ में करेंगे उद्घाटन
प्रदेश भर में भेजे गए बुलेट फायर वाहन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के महाकुंभ में इसका उद्घाटन करेंगे। बहराइच जिले के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गेंदालाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में ऐसे वाहन दिए गए हैं। महाकुंभ पर इसे प्रयागराज ले जाया जाएगा। इन सभी वाहनों का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे।